रूद्रप्रयाग- डिम्मर गांव के लिए रवाना हुई बद्रीनाथ की गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा।


राजेश नेगी/रूद्रप्रयाग। 
श्री बदरीनाथ गाडू घड़ा अभिषेक तेल कलश यात्रा सदियों पुरानी परम्परा है जिसमें प्राचीन काल से ही टिहरी महाराज के नरेन्द्रनगर राजदरबार से सुहागिन महिलाऐं महारानी के अगुवाई में तिल का तेल निकालती है जिसे भगवान बद्रीनाथ के कपाट खुलने के दिन श्री बद्रीनाथ धाम पहुचाया जाता है, राजवाड़े भले ही खत्म हो गये हों लेकिन सर्दियो ंसे चली आ रही ये परम्परा आज भी वैसे ही जारी है।  
श्री बदरीनाथ गाडू घड़ा अभिषेक तेल कलश यात्रा ने मंदिर समिति के डालमिया धर्मशाला  श्रीनगर से  दिन में डिम्मर (कर्णप्रयाग) हेतु प्रस्थान किया, उल्लेखनीय है कि नरेन्द्र नगर टिहरी राज दरबार से श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के अवसर पर श्री बदरीविशाल भगवान के अभिषेक हेतु तिलों के तेल  से भरा हुआ कलश अर्थात गाडू घड़ा श्री बदरीधाम पहुंचता है, इस यात्रा वर्ष श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 10 मई प्रातः 4 बजकर 15 मिनट पर श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खुल रहे है, श्री डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के पदाधिकारीध्सदस्य राजदरबार नरेन्द्र नगर से तिलों के तेल का कलश लेकर ऋषिकेश से कल श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के डालमिया धर्मशाला  श्रीनगर  पहुंचे थे, कल शाम श्रीनगर में यात्रा का भब्य स्वागत हुआ, आज प्रातरूकाल से ही डालमिया धर्मशाला में गाडू घड़ा दर्शन हेतु बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे, पूजा-अर्चना, दर्शन, प्रसाद वितरण के पश्चात गाडू घड़ा लक्ष्मी नारायण मंदिर डिम्मर के लिए प्रस्थान हुआ।






रूद्रप्रयाग में भी हुआ श्री बदरीनाथ  गाडू घड़ा अभिषेक तेल कलश यात्रा का भव्य स्वागत। 

श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति उपाध्यक्ष अशोक खत्री सहित विक्रम सिंह, बीना बिष्ट, श्रीनंद जमलोकी,गंभीर सिंह, अनसुया प्रसाद, कुलदीप,भरत सिंह,रामलाल चैधरी, विकास डिमरी सहित मंदिर समिति प्रबंधक किशन त्रिवेदी, केयर टेकर मेहरबान सिंह बुटोला ने तेल कलश यात्रा का स्वागत किया, तथा दर्शनों का पुण्य अर्जित किया, इस अवसर पर मंदिर समिति उपाध्यक्ष ने डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत प्रतिनिधियों से भेंट की, तथा यात्रा को प्रोत्साहित किये जाने का आवह्वान किया, रुद्रप्रयाग बाजार में लोगों ने गाडू घड़ा के दर्शन किये, तत्पश्चात गाडू घड़ा यात्रा डिम्मर (कर्णप्रयाग) को रवाना हुई।
इस यात्रा वर्ष श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 10 मई प्रातः 4 बजकर 15 मिनट पर श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खुल रहे है, ऐसे में प्राचीन परम्परा के अनुसार इस बार भी नरेन्द्र नगर टिहरी राज दरबार से श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के अवसर पर श्री बदरीविशाल भगवान के अभिषेक हेतु तिलों के तेल से भरा हुआ कलश अर्थात गाडू घड़ा श्री बदरीधाम पहुचेगा।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇