ऊखीमठ- घुतु-तुलंगा मोटर मार्ग का डामरीकरण व पेंटिग का कार्य शुरू होने से ग्रामीणों में खुशी।


हरीश चंद्र/ऊखीमठ।
रुद्रप्रयाग के उखीमठ क्षेत्र में पड़ने वाले घुतु-तुलंगा मोटर मार्ग का कार्य काफी तेजगति के साथ चल रहा है, मोटर मार्ग के ठेकेदार संजय राठौर का कहना है की घुतु से तुलगा मोटर मार्ग का डामरीकरण व पेंटिग का कार्य हमने 24 अप्रैल से शुरू किया था ओर अभी तक हमने पेंटिग व डामरीकरण का कार्य 1 किलोमीटर तक कार्य हो चुका  है ये पेंटिग व डामरीकरण का कुल 3 करोड़ का बजट है जिंसमे से डेड करोड़ रुपये पेंटिग के है और बाकी के डेड करोड़ रुपये डामरीकरण के है साथ ही कुल  मोटर मार्ग 600 किमी तक है जिंसमे से हम 37. 75 की चौड़ाई बण्ड़ो की हो रही है और ये मोटर मार्ग का कार्य हम तेजगति के साथ कर रहे है जो कि बरिश के सीजन से पहले हम इस कार्य को सुचारू रूप से समाप्त कर ले गये क्षेत्र में हो रहे मोटर मार्ग का कार्य को देखते हुये प्रधान सल्या सावित्री देवी जी भी कहना है घुतु से तुलगा मोटर मार्ग का कार्य शुचारु रूप से चल रहा है और जिस प्रकार से कार्य चल रहा है उसको मध्य नजर रखते हुये जल्द ही ये कार्य समाप्त हो जाएगा।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇