अगस्तमुनि में 44वां वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता संपन्न।


हरीश चंद्र/उखीमठ।
अगस्तमुनि में 44वां वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता संपन्न हो गयी, पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के साथ ही राजकीय महाविद्यालय अगस्तमुनि का 44वा वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता समपन्न हो गया, समााा समारोह में बालिका वर्ग में आस्था ने सबसे तेज धाविका के साथ ही व्यक्तिगत चेम्पियन होने का गौरव प्राप्त किया जबकि बालक वर्ग में प्रकाश सबसे तेज धावक वन ओर अरविन्द ने व्यक्तिगत चेम्पियन का खिताब जीता। समापन के पावन अवसर में बतौर मुख्य अथिति प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित करते हुऐ राइका  अगस्तमुनि के प्रधानाचार्य जगदम्बा चमोला ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमो से न केवल आपसी सौहार्द बनाता है बल्कि सहभागिता से कार्य करने की क्षमता होता है उन्होंने विजेताओ  को बधाई देते हुए हारने वाले को निराश न होकर मेहनत से अगली बार विजेता बनने की शुभकामनाएं दी। वही दूसरी ओर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डाँ. जीएस रजवार ने कहा कि खेलो में हर जीत कर नही बल्कि प्रतिभाग करने का अधिक महत्व होता है।

क्रीड़ा समारोह में सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले सभी अध्यापकों व कर्मिकों का आभार व्यक्त किया ओर महाविद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी डाँ एमएस पवार ने सभी आगन्तुको का व अथितियों का स्वागत व आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मच सचालन करने वाले डाँ.अलविदा एवं श्रुति चोकीयाल ने सयुक्त रूप से किया। प्रतियोगिता में बालिका वर्ग की सौ. मी, दौड में आस्था प्रथम, सीता IIND, एवम कचन तृतीय स्थान पर रही। बालिका वर्ग में  सौ. मी, दौड में व 200 मी0 दौड तथा लम्बीकूद  प्रतियोगिता जीतकर आस्था ने व्यक्तिगत चेम्पियन बनने का गौरव प्राप्त किया। ओर बालक वर्ग में  सौ. मी, दौड में  प्रकाश ने जीती जबकि उमाशंकर एवं सन्दीप दुतिया व तृतीय स्थान पर रहे। पांच  सौ. मी, दौड में  अरविन्द प्रथम, योगेंद्र दुतिया, व नीरज तृतीय त्रिकूद  में मनीष प्रथम, बिनीत दुतिया एवम प्रियंका तृतीय स्थान पर रहे। जबकि अरविंद ने आठ  सौ. मी, पन्द्रह सौ मी, तथा पांच हजार  मी, दौड में प्रथम स्थान प्राप्त कर व्यक्तिगत चेम्पियन बनने का खिताब जीता । प्रतियोगिता का संम्पन्न कराने में भीम सिंह नेगी, जितेंद्र रावत, जितेंद्र बर्त्वाल, आलोक नेगी, एमएस नेगी, भानु प्रताप रावत आदि का सहयोग रहा। इस मौके पर बीएड संकाय के विभागाघ्यक्ष डाँ मंजू कठैत, छात्र संघ अध्यक्ष लव कुश भट्ट, डाँ  डीएस चौहान, डाँ एलडी डाँ  एनसी खडूड़ी, डाँ  एनपी पुरोहित, डाँ  बॉबी त्रिपाठी, डाँ बिष्णु शर्मा, डाँ  चन्द्रपाल डाँ  अखिलेस्वर द्विवेदी सहित कई जनप्रतिनिधियों मौजूद थे।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇