किसकी जेब में हैं पंचायत चुनाव की जमानत राशि!


रामरतन पंवार/जखोली।
बर्ष 2008 मे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान जिन पंचायत उम्मीदवारो के द्वारा विभिन्न गाँवो मे चुनाव लड़ते समय ज़मानत धनराशि चुनाव आयोग के नियमानुसार जिला निर्वाचन कार्यालय मे जमा की गयी थी, यह जमानत राशी चुनाव खत्म होने बाद प्रत्याशियों को वापस लौटाये जाने का भी प्रावधान है।



लेकिन 11 बर्ष बीत जाने के बावजूद भी आज तक ये जमानत राशी को वापस वापस नही लौटायी गयी है, जिस बावत कई जनप्रतिनिधियो ने निर्वाचन आयोग को लिखित व मौखिक रूप से भी अवगत कराया, लेकिन किसी के कानो मे जूं तक नही रेंगी, वर्ष 2008 ही नही बल्कु नवर्ष 2014 मे भी होने वाले पंचायत चुनावो की भी ज़मानत धनराशि भी नही लौटायी गयी, निर्वाचन अधिकारी को पूछे जाने पर कि यह धनराशि कहा जमा की जाती है का भी ठोस जबाब निर्वाचन अधिकारी नही दे पाते हैं।
पंचायत चुनाव लड़ने वाले जनप्रतिनिधियों के मन में यह सवाल हमेशा रहता है कि आखिर इतने साल बीत जाने के बावजूद भी जमानती धनराशि क्यो नही वापस मिली इसका जबाब किसी पास नही है, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य बिष्णु प्रसाद थपलियाल, लौंगा देवी पंवार, सुरेन्द्र दत्त सकलानी,पूर्व प्रधान बिमला देवी आदि का कहना है कि पंचायत चुनावो की जमानत राशी इतने वर्षो मे वापस न किये जाना भ्रष्टाचार की भेट चढ जाना प्रतीत होता है, अगर ऐसा नही है तो वो धनराशि क्यों नही लौटायी गयी जो कि जांच का विषय है।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇