सिलाई बुनाई केंद्र में ग्रामीण महिलाएं सिख रहे स्वरोजगार के गुर।


हरीश चन्द्र/उखीमठ।
उखीमठ के कडधार में हिमालयन ग्रामीण विकास सस्थान ऊखीमठ व उत्तराखंड सेवा निधि अल्मोड़ा के सहयोग से  हिमालयन ग्रामीण विकास सस्थान के डारेक्टर डॉ कैलाश पुष्पान द्वारा कडधार में हिमालयन सिलाई बुनाई प्रशिक्षण दिया जा रहा है, प्रशिक्षण में उखीमठ क्षेत्र की महिलाएँ बढ़ चढ़ कर भाग लेकर स्वरोजगार की ओर बढ़ रही हैं।
स्वरोजगार की ओर महिलाओ के बढ़ते कदमों से महिलाओं के चेहरे पर खुशी साफ झलकती दिख रही है,महिलाओं का कहना है कि इस प्रशिक्षण से हमे बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है, प्रशिक्षण से क्षेत्र की महिलाओ को घर के काम निपटाने के बाद निशुल्क सिलाई बुनाई सीखने का मौका मिल रहा है जिससे आने वाले समय मे वे अपने घर वालों के साथ ही रोजगार के अवसर भी उनके लिए खुलेंगे।हिमालयन विकास सस्था के डारेक्टर डॉ कैलाश पुष्पाण का कहना है कि हम स्वरोजगार के लिए कई तरह के रोजगारपरक प्रशिक्षण को चलाते है जिससे महिलाओ को अपने पैरों पर खड़ा होने का मौका मिलता है ओर उनमें आत्मविश्वास बढ़ता है।
ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी महिलाएं केवल खेती बाड़ी के काम तक सीमित हैं ऐसे में हिमालयन विकास सस्था के पहल महिलाओ के लिए एक स्वर्णीय अवसर की तरह है जिसका वह भरपूर लाभ उठा भी रही हैं।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇