हरीश चंद्र/उखीमठ।
जिलाधिकारी मंगेष घिल्डियाल ने केदारनाथ पैदल मार्ग व केदारपुरी समेत सभी पड़ावों में इस बार हुई अधिक बर्फबारी से हुये नुकसान का अधिकारियों के साथ जायजा लिया, निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी मंगेष घिल्डियाल ने कार्यदायी संस्थाओं से जल्द से जल्द यात्रा से जुडी सभी व्यवस्थाओं को दुरस्थ करने के निर्देष दिये। साथ ही 06 मई 2019 तक कार्य पूर्ण करने के निर्देष दिए।
बाबा केदार में इस बार भारी बर्फबारी हुई, जिससे केदारनाथ पैदल मार्ग, गढ़वाल मंडल विकास निगम के काॅर्टेज, बिजली व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, पैदल मार्ग मंे शौचालयों व पैदल मार्ग पर बनी दुकानों को भारी नुकसान हुआ है, पैदल मार्ग में कई ग्लेषियर टूट के गिरे है। ग्लेषियरों को तोड श्रदालुओं के लिये सुगम पैदल मार्ग बनाने के लिये बीते कई दिनों से डीडीएमए और पीडब्लूडी की टीम लगी है। जल्द ही सभी पैदल रास्तो को सुगम बना दिया जायेगा। पैदल रास्तों में श्रदालुओं के रूकने व बैठने के लिये बने शैड व कुर्सियों को ग्लेषियर द्वारा टूटने से नुकसान हुआ है। वही पैदल मार्ग के किनारे बनी रैलिंग भी कई स्थानों पर टूट गई है। जिन्हें यात्रा शुरू होने से पहले दोबारा सही करने के निर्देष जिलाधिकारी ने दिये।
केदारनाथ धाम को जाने वाली विद्युत लाइन के कई खम्बे भी बर्फबारी के कारण क्षतिग्रस्त हुये है। विद्युत विभाग ने केदारनाथ धाम में विद्युत व्यवस्था सुचारू करने में सफलता हासिल कर ली है और जल्द से जल्द ही संचार व्यवस्था भी चालू करने के निर्देष जिलाधिकारी ने दिये। वही पैदल मार्गो व पड़ावों पर अस्थाई शौचालयों को भी भारी नुकसान हुआ है। जिसे देखते हुये जिलाधिकारी ने संबन्धित विभागों को यात्रा मार्ग पर बीते वर्ष से अधिक अस्थाई शौचालयों के निर्माण के आदेष दिये। केदारनाथ में बर्फबारी से गढ़वाल मंडल को अब तक का सबसे बडा नुकसान हुआ है।
बर्फबारी से केदारनाथ में गढ़वाल मंडल विकास निगम के हटो को नुकसान हुआ जिस पर जिलाधिकारी ने यात्रा प्रारम्भ होने पहले ज्यादा से ज्यादा हटों का निर्माण करने केे निर्दष सहायक अभियन्ता गढवाल मण्डल को दिए। पैदल मार्ग के अहम पडाव बडी लिनचोली में गढ़वाल मंडल के 17 काॅर्टेज और केदानाथ में 05 काॅर्टेज पूरी तरह से टूट गये। इस काॅर्टेज मे रखा सामान, बिस्तर भी पूरी तरह से खराब हो गया है।
निरीक्षण के दौरान सयुंक्त मजिस्ट्रेट गौरव कुमार, तहसीलदार श्रेष्ठ गुनसोला, अधिषासी अभियन्ता डीडीएमए प्रवीन कर्णवाल, अधिषासी अभियन्ता विद्युत विभाग मनोज सती, अधिषासी अभियन्ता जलसंस्थान संजय सिंह,जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी हरीष चन्द शर्मा सहित अधिकारीध्कर्मचारी उपस्थित थे।