रूद्रप्रयाग- कण्डारा गांव में रसोई गैस भेजना भूल गया विभाग! ग्रामीण परेशान।


हरीश चंद्र/उखीमठ। 
रूद्रप्रयाग जिले में रसोई गैस सिलेण्डर की किल्लत वैसे तो आम बात है लेकिन अब जब सरकार घर घर-घर को चुल्हा मुक्त करने के लिए उज्जवला जैसी बड़ी बड़ी योजनाऐं चलाई जा रही हैं, लेकिन हकीकत ये है कि लोगों को महीनों से रसोई गैस नही मिल पा रही है। 
कुछ इसी तरह के हाल कण्डारा गांव के भी है जहाॅ महीनों से लोगों को रसोई गैस नही मिल पा रही है ऐसे में ग्रामीण महीने भर से परेशान हैं, ग्राम प्रधान काण्डारा के महाबीर सिंह नेगी ने बताया है कि विगत 1 महीने से ग्राम सभा कण्डारा में रसोई गैस नही आने से लोगों की दिक्कतें बढ़ गयी हैं, ग्राम प्रधान का कहना है कि 1 महीने पहले ग्राम सभा कण्डारा में हर रोज मंगलवार को रसोई गैस आती थी मगर इस महीने में अभी तक रसोई गैस नही आयी है जिससे ग्रामीणों की दिक्कतें बढ़ गयी हैं। 
वही ग्रामीण महिलाओं का कहना है कि एक ओर तो सरकार घर-घर में रसोई गैस सिलेण्डर पहुचाने के लिए उज्जवला जैसी योजनाऐं चला रही हैं और दूसरी और गांव तक रसोई गैस सिलेण्डर पहुच ही नही पा रहे हैं ऐसे में महिलाओं को फिर चूल्हे के धुवें पर ही अपनी रसोई चलानी पड़ रही है, महिलाओं ने प्रशासन से पूरे मामले का संज्ञान लेकर खाद्यान्न विभाग को गांव तक नियमित रूप से रसोई गैस सिलेण्डर भेजने की मांग की है। 

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇