विडियो न्यूज- रूद्रप्रयाग में दो लोगों को निवाला बनाने वाला नरभक्षी गुलदार अभी भी बना हुआ है पहेली..


विडियो न्यूज- रूद्रप्रयाग में दो लोगों को निवाला बनाने वाला नरभक्षी गुलदार अभी भी बना हुआ है पहेली..

नरभक्षी गुलदार

राजेश नेगी/रूद्रप्रयाग। 

रूद्रप्रयाग जिले के भरदार क्षेत्र में दो लोगों को अबतक अपना निवाला बना चुका गुलदार अभी भी पहेली बना हुआ है, शिकारियो के अनुसार ये नरभक्षी गुलदार काफी बड़ा और चालाक है, भरदार का नरभक्षी गुलदार शिकार करने गांव में नही आता बल्कि जंगल जाने वाले लोगों पर ही हमला करता है, ऐसे में शिकारियो के लिए भी गुलदार को ट्रैक करना मुश्किल हो रहा है, क्योंकि जंगल मे कौन सा गुलदार नरभक्षी है ये पता लगाना मुश्किल होता है। लेकिन गुलदार को शूट करने के लिए पहुचे शिकारियों को पूरी उम्मीद है कि जल्द ही नरभक्षी गुलदार उनका निशाना बनेगा। 


VIDEO- देखिए नरभक्षी गुलदार की पूरी विडियों खबर

रूद्रप्रयाग के भरदार क्षेत्र में बांसी गांव व आसपास के गांवों में अबतक दो लोगों को निवाला बना चुका नरभक्षी गुलदार की दहशत अभी भी जारी है, वन विभाग द्वारा गुलदार को आदमखोर घाषित करने के बाद आज प्रसिद्ध शिकारी लखपत रावत व जाॅय हुकिल भी बांसी गांव पहुच चुके हैं, लेकिन गुलदार को दो दिनों बाद भी मारा नही जा सका है 



वही डीएम रूद्रप्रयाग मंगेश घिल्डियाल ने भी पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर हरसम्भव मदद का भरोषा दिया है, शिकारियों का कहना है कि गुलदार गांव में नही आ रहा बल्कि जंगल में जाने वाले ग्रामीणों पर हमला कर रहा है ऐसे में गुलदार को ट्रैक करना बहुत मुश्किल हो रहा है, लेकिन उनकी पूरी कोशिश है कि जल्द से जल्द नरभक्षी गुलदार को ट्रैक कर लिया जाए।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇