घनसाली- देश के सबसे बड़े विकासखण्ड भिलंगना में प्रमुख का संग्राम! आखिर कौन मारेगा बाजी..
देश के सबसे बड़े विकाखण्ड़ों में से एक टिहरी जिले के भिलंगना में प्रमुख, ज्येष्ठ प्रमुख और कनिष्ठ उप प्रमुख पद के लिए जबरदस्त मुकाबला देखा जा रहा है, बीजेपी ने जहां भिलंगना विकाखण्ड़ में बसुमती घणाता को अपने अधिकृत प्रत्याशी के तौर पर उतारा है वहीं कांग्रेस ने मैदान भले ही अपने नेताओं के लिए खुला छोड़ रखा हो लेकिन कांग्रेसी नेताओं ने भी मिलकर प्रमुख की निर्दलीय प्रत्याशी भारती रावत पर दाव खेल रहे हैं, ऐसे में मुकाबला काफी रौचक हो गया है, प्रमुख पद की इस महाभारत में वर्तमान विघायक शक्ति लाल शाह से लेकर पूर्व विधायक बलवीर सिंह नेगी और भीम लाल आर्य व निवर्तमान प्रमुख विजय गुनसोला की प्रतिष्ठा भी दाव पर लग चुकी है, ऐसे में ज्येष्ठ प्रमुख और कनिष्ठ उप प्रमुख पदों पर भी खड़ी हुई प्रत्याशीयों की बड़ी फौज ने अपने साथ ही प्रमुख पद के समीकरण और पेचिदा बना दिए हैं।
घनसाली विघायक शक्ति लाल शाह के लिए तो ये अग्निपरीक्षा की तरह है, क्योकि प्रमुख पद पर उनके भाजपा प्रत्याशी बसुमती घणाता को विघायक शक्ति लाल शाह के गृह क्षेत्र हडियाणा मल्ला से जीती निर्दलीय भारती रावत कड़ी टक्कर देती हुई नजर आ रही हैं, बड़ी बात ये भी है कि क्षेत्र पंचायत सदस्य के चुनाव में विधायक शक्ति लाल शाह द्वारा उतारे सदस्य प्रत्याशी को भारती रावत हरा कर प्रमुख का प्रत्याशी बनी हैं और अब भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी बसुमती घणाता को नेट निर्दलीय टू नेट फाइट दे रही हैं, जिसमें पूर्व विधायक बलवीर सिंह नेगी और भीम लाल आर्य व निवर्तमान प्रमुख विजय गुनसोला भी उनके साथ दे रहे हैं ऐसे में भाजपा विघायक को अपनी खुद की प्रतिष्ठा के साथ ही भिलंगना में पार्टी की प्रतिष्ठा बचाने के लिए कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है।
ज्येष्ठ व कनिष्ठ उप प्रमुख ने बनाया प्रमुख का मुकाबला और रौचक
भिलंगना विकासखण्ड़ में बड़े नेताओं की साख जहां प्रमुख के मुकाबले को रौचक बना रही है वही ज्येष्ठ प्रमुख और कनिष्ठ उप प्रमुख पदों खड़ी हुई प्रत्याशीयों की फौज भी मामले को और पेचिदा बना दिया है, जो कि बने बुने प्रमुख की गणित को बिगाड़ भी सकती हैं, बात अगर भाजपा पृष्ठभूमि के जीते क्षेत्र पंचायत सदस्यों की करें तो भाजपा के तीन क्षेत्र पंचायत सदस्य ज्येष्ठ प्रमुख और तीन क्षेत्र पंचायत सदस्य कनिष्ट उप प्रमुख के लिए निर्दलीय मैदान में उतरे हुए हैं, ज्येष्ठ उप प्रमुख पद पर प्रभात उनियाल, प्रमोद बिष्ट, धनपाल सिंह रावत, राजेंन्द्र सिंह गुसांई, व जितेन्द्र सिंह कठैत ने नामाकंन किया है, वहीं अगर कनिष्ठ उप प्रमुख पद पर चन्द्र मोहन नौटियाल, श्रीमती कृष्णा गैरोला, प्रभात जोशी व अब्बल लाल ने नामांकन किये हैं, सभी के नामांकन विधि सम्मत पाये गये हैं ऐसे में ज्येष्ठ व कनिष्ठ उप प्रमुख के समिकरण प्रमुख के पूरे समीकरण को बना व बिगाड़ सकते हैं।
ज्येष्ठ व कनिष्ठ उप प्रमुख के सभी दावेदार अपने अपने क्षेत्रों में अच्छा खासा राजनैतिक व सामाजिक रसूक रखते हैं, ऐसे में अपनी गणित बनाने के लिए अपने आस पास के जीते हुए क्षेत्र पंचायत सदस्यो को प्रमुख पद के वोट के लिए इधर से उधर करने में भी बड़ी भूमिका निभा सकते हैं, ऐसे में भिलंगना में बनते बिगड़ते समीकरणों के बीच अब सबकी नजर 6 नवम्बर के दिन पर है जिस दिन वोटिंग होने के साथ ही परिणाम भी आने हैं, अब समय ही बताएगा कि भिलंगना की पंचायत में कौन कितने गहरे पानी में है।
