रूद्रप्रयाग- आदमखोर गुलदार ने घास लेने गयी महिला को बनाया निवाला! तीन दिन के भीतर दो लोगों को बना चुका निवाला..
रूद्रप्रयाग के आदमखोर गुलदार ने आज दूसरी दुखद घटना को अंजाम दिया है, आदमखोर गुलदार ने आज घास लेने गयी एक महिला को अपना शिकार बना डाला, दो दिन पूर्व ही इसी आदमखोर गुलदार ने एक 52 वर्षीय बुर्जुग को शिकार बनाया था, आदमखोर गुलदार की पूरे क्षेत्र में दहशत है, वही वन विभाग हाथ पर हाथ धरे बैठा है, सूत्रों के अनुसार ग्रामीणों ने अब शव को तब तक उठाने से इनकार कर दिया है जब कि गुलदार को शूट करने के आर्डन नही दे दिए जाते।
रूद्रप्रयाग जिले के जखोली विकासखण्ड़ के भरदार के सतनी गांव में दो दिन पूर्व ही एक 52 वर्षीय बुर्जुग को आदमखोर गुलदार ने अपना निवाला बनाया था वहीं अब उसी गांव के पास स्थित बांसी गांव में आज एक और महिला को गुलदार ने अपना शिकार बनाया है। जानकारी के मुताबिक आज सुबह गांव के पास में ही सुधा देवी पत्नी भगत सिंह उम्र 32 वर्ष घास लेने गई थी कि अचानक गुलदार ने महिला पर हमला कर दिया, महिला के शोर करने के बाद भले ही ग्रामीण मौके पर पहुचे लेकिन लोगों ने गुलदार के चंगुल से महिला को जब तक छुड़ाया तब तक बहुत देर हो चुकी थी, और महिला दम तोड़ चुकी थी। पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष लखपत भण्डारी ने पहाड़ी खबरनामा को गुलदार द्वारा महिला को निवाला बनाने की जानकारी देते हुए बताया कि पूरे क्षेत्र में दहशत फैली हुई है।
आपको बतादें कि दो दिन पूर्व बांसी गांव के पास ही सतनी गांव में एक 52 वर्षीय वृद्ध को भी गुलदार ने निवाला बनाया था, और आज एक और महिला को आदमखोर ने अपना शिकार बना डाला, एक के बाद एक हो रही आदमखोर गुलदार के शिकार की घटनाओं से अब पूरे क्षेत्र में दशहत फैल गयी है, वन विभाग के रैवये को लेकर लोगों में भारी आक्रोश पनप रहा है, वन विभाग ने गांव में पिंजड़ा लगा इतिश्री कर ली और गुलदार को अभी तक आदमखोर घोषित कर शूट करने का आर्डर नही दिया गया।
सामाजिक कार्यकर्ता मोहित डिमरी का कहना है कि पूरा मामला डीएम रूद्रप्रयाग के संज्ञान में डाल दिया गया है, वन विभाग द्वारा अगर जल्द से जल्द गुलदार को आदमखोर घोषित कर शूट करने का आर्डर नही दिया जाता तो गुलदार द्वारा शिकार बनाई गयी महिला का शव मौके पर नही उठाया जायेगा, ग्रामीण दशहत में हैं और आदखोर गुलदार एक के बाद एक कर ग्रामीणों को अपना शिकार बना रहा है ।