ऊखीमठ- सात सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का हल्लाबोल!
![]() |
| ऊखीमठ- सात सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का हल्लाबोल! |
हरीश चन्द्र/ऊखीमठ।
रुद्रप्रयाग जिले व ऊखीमठ ब्लॉक में आगनबाड़ी कार्यकर्ती सेविका यूनियन सम्बद्व सीटू द्वारा मंगलबार को अपनी सात सूत्रीय मांग को पूरा करने के लिए मुख्य बाजार से तहसील परिसर तक एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी के माध्यम से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को अपनी सात सूत्रीय मांगों को पूरा करने के लिए ज्ञापन दिया गया।
वही आगनबाड़ी जिला अध्यक्ष सुनीता भट्ट ने कहा कि सभी आगनबाड़ी कार्यकर्ती सेविका सम्बद्व सीटू द्वारा अपनी सात सूत्रीय मांग रखी गई है। जिसमे पहली मांग आगनवाड़ी कार्यकर्ती मिनी कार्यकर्ती आगनवाड़ी सहायिका को न्यूतम वेतन शीघ्र लागू करे व समान कार्य करने के लिये समान भुगतान किया जाय। दूसरी मांग आगनवाड़ी कार्यकर्ती का शोषण उत्पीड़न बन्द किया जाय।तीसरी मांग सुपरवाइजर के पदों पर शतप्रतिशत पदोन्नति शीघ्र किया जाय। चैथी मांग आई सी डी एस का निजीकरण बन्द किया जाय। व अशदाई पेंशन जारी की जाय। पाचवी मांग आगनवाड़ी कार्यकर्ती को पहले न्यूनतम मानदेय 21 हजार रुपये का भुगतान किया जाय। व स्मार्ट मोबाइल फोन से डिजिटल करने की जिम्मेदारी दी जाय।
वही सीटू के महामंत्री बीरेंद्र गोस्वामी ने कार्यकर्ती की छटवी माग को बताया कि आगनबाड़ी कार्यकर्ती को परियोजना कार्य के लिए यात्रा भत्ता का भुगतान शीघ्र किया जाय। व सातवी ओर अंतिम मांग बताया कि बाल विकास बिभाग ऊखीमठ के जीर्ण शीर्ण भवन का निर्माण शीघ्र किया जाय। इन सात सूत्रीय मांगों को लेकर ऊखीमठ ब्लॉक की आगनवाड़ी कार्यकर्ती की सेविका को में भारी आकोश दिखाई देते हुये देश की सरकार व प्रशासन के खिलाफ नारे बाजी व धरना प्रदर्शन किया गया। और प्रशासन व सरकार को सन्देश दिया कि अगर इन सात सूत्रीय मांगों पर जल्द से जल्द पूरा नही किया जाएगा तो आने वाले दिनों में समस्त आगनवाड़ी कार्यकर्ती द्वारा सरकार के प्रति आमरण अनशन पर बैठा जाएगा। इस मौके पर आगनवाड़ी ब्लॉक अध्यक्ष रोशनी नोटियाल, आगनवाड़ी ब्लॉक महामंत्री प्रेमा बर्त्वाल, कोषाध्यक्ष दिखी राणा, राजा राम सेमवाल, सतोषी, शर्मिला, गीता, पूर्व जिला पंचायत सदस्य कालीमठ सगीता नेगी, हेमा, शुसीला, कुसुम, रजनी, सगीता समेत समस्त आगनवाड़ी की कार्यकर्ती धरना प्रदर्शन में मौजूद थी।
