जखोली के राजकीय महाविद्यालय मे उच्च शिक्षा मे उन्नयन गुणवत्ता और नवाचार विषय पर को लेकर एक दिवसीय संगोष्ठी
रामरतन सिंह पंवार/जखोली
सोमवार 18 नवंबर को जखोली के राजकीय महाविद्यालय मे उच्च शिक्षा मे उन्नयन गुणवत्ता और नवाचार विषय पर को लेकर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी के अवसर पर रुद्रप्रयाग के विधायक भरत सिह चैधरी मुख्य अतिथि के रुप मे व बिशिष्ट अतिथि के रूप मे एवं शासन के प्रतिनिधि के रुप मे जेएस कण्डारी पूर्व प्राचार्य पीजी कालेज गोपेश्वर उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डाँ माधुरी ने की।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि भरत सिंह चैधरी ने राजकीय महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को को संबोधित करते हुए उच्च शिक्षा मे सुधार किये जाने व गुणवत्ता पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को अनुशासन कठोर परिश्रम. जिज्ञासा और जीवन के बेसिक मुल्यो पर अपना व्याखान देते हुए एक श्रेष्ठ समाज के निर्माण हेतु समस्त छात्र छात्राओं से आह्वान किया। विशिष्ट अतिथि डाँ जे एस कंडारी ने छात्रो को जीवन मे अनुशासन के महत्व के बारे मे तथा उच्च शिक्षा मे बिशेष तौर पर सुधार व गुणवत्ता लाने पर बल दिया।इस अवसर पर कालेज के प्राचार्य डाँ माधुरी ने छात्रो को छात्रो को अधिक से अधिक मात्रा मे कालेज मे उपस्थित रहने व ज्ञान विज्ञान से जुड़ने का आह्वान किया डाँ देवेश चन्द्र ने अतीत की गौरवशाली शिक्षा प्रणाली पर प्रकाश डाला और शिक्षा को तकनीकी से. जोड़ने पर बल दिया।
डाँ नंदलाल ने शिक्षा को कौशल बिकास के साथ जोड़ने व डाँ सुभाष कुमार ने शिक्षा मे शोध तकनीकी. और छात्र. शिक्षक की सक्रियता पर वल दिया। डाँ बवित कुमार विहान ने आई क्यू ए ई तथा एन ए ए सी के बारे विस्तार से जानकारी दी तथा छात्र संघ अध्यक्ष कुलदीप भारती ने छात्रो को कालेज के विकास मे सक्रिय भागीदारी निभाने हेतु प्रेरित किया।इस मौके पर कालेज के अविभावक संघ के अध्यक्ष संग्राम सिह. उपाध्यक्ष चिरंजीवी लाल डाँ रोहित नेगी डाँ सुमित बिजल्वाण सहित समस्त छात्र छात्राएं व छात्र संध पदाधिकारी उपस्थित थे।
