नरेन्द्रनगर- "उतारूं राज के कपड़े बनाऊं वेश मुनियों का"! नरेन्द्रनगर में रामलीला की धूम..


नरेन्द्रनगर- उतारूं राज के कपड़े  बनाऊं वेश मुनियों का! नरेन्द्रनगर में रामलीला की धूम..

नरेन्द्र नगर में रामलीला का मंचन।
फोटो- नरेन्द्र नगर में रामलीला का मंचन। 
वाचस्पति रयाल/नरेन्द्र नगर। 

नरेंद्र नगर। श्री रामलीला समिति के तत्वावधान में यहां पालिका के रामलीला मैदान में प्रभु श्री राम की 62 वीं लीला के मंचन को देखने दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ रही है। महा ज्ञानी पंडित मुनि वशिष्ठ से  लग्न शोध कर राजा दशरथ ने अयोध्या में जैसे ही भगवान राम के राज्याभिषेक की घोषणा करवाई वैसे ही पूरी अयोध्या नगरी उत्सव में झूमने लगी। लेकिन राज्य में एक स्थान ऐसा भी था जहां इस घोषणा के बाद तनाव बढ़ गया, दरअसल रानी कैकेई की सेविका मंथरा ने  रानी को अपने पुत्र भरत के लिए राजगद्दी मांगने व राम को 14 वर्ष का वनवास भेजने को उकसाया, ये दोनों शर्तें रानी कैकेयी ने राजा दशरथ के सम्मुख रखी।



अंत में राजा दशरथ प्रभु राम को 14 वर्ष वनवास जाने को कहते हैं। रघुकुल रीति सदा चली आई प्राण जाए पर वचन न जाईष्पर अडिग रहते हुए प्रभु राम वन गमन की तैयारी करते हैं। उनके साथ सीता और अनुज लक्ष्मण भी बन जाने को तैयार होते हैं। प्रभु राम और लक्ष्मण बन जाने की तैयारी करते हुए राजसी कपड़े उतार कर मुनियों का वेश धारण करते हुए जब यह कहते हैं किष्उतारूं राज के कपड़े, बनाऊं वेश मुनियों काष् राम वन गमन की तैयारी का यह दृश्य बहुत ही मार्मिक और दर्शकों को भाव-विभोर कर देने  वाला होता है। इस दृश्य को देख पांडाल में बैठे दर्शकों की आंखों में आंसू छलक आते हैं।
 राम लक्ष्मण और माता सीता को बन जाते देख अयोध्यावासी विलाप करते हुए राम को रोकने का प्रयास करते हैं ,मगर प्रभु राम सभी को शांत करते हुए रघुकुल रीति के वचन का पालन करते हुए वन गमन करते हैं। राजा दशरथ सुमंत को यह कहकर प्रभु राम लक्ष्मण और सीता के साथ भेजते हैं कि वह 14 दिन उन्हें वन में घुमा कर वापस अयोध्या लौट आना। निषादराज केवट ने प्रभु राम लक्ष्मण और सीता के खूब आवभगत की, सुमंत हारे-थके मन से अयोध्या लौट आते हैं और सारा वृत्तांत राजा दशरथ को सुनाते हैं ।



राम की वियोग में महाराजा दशरथ प्राण त्याग देते हैं। कलाकारों में द्वारिका प्रसाद जोशी,पवन कुमार ड्यूंडी,धूम सिंह नेगी,रमेश असवाल, शैलेंद्र नौटियाल, आकाश नेगी, हिमांशु जोशी, अभिनव पुंडीर, हिमांशु रयाल, संजय रतूड़ी का अभिनय सराहनीय रहा। हारमोनियम पर रमेश बहुगुणा तथा तबले पर जयसिंह की संगत प्रशंसनीय रही। इस मौके पर सभासद मनवीर सिंह नेगी, पूर्व सभासद सरिता जोशी, राणा के पी जंग, पूर्व पालिका अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणा, मोर सिंह रावत, सुरेंद्र थपलियाल, नरपाल सिंह भंडारी, रमेश राणा, दिनेश कर्णवाल, मनोज भंडारी, दिनेश नेगी आदि उपस्थित थे। मंच संचालन महेश गुसाईं और ऋतुराज सिंह नेगी ने संयुक्त रूप से किया।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇