उत्तरकाशी में आईटीबीपी की माउंटेन बाइकिंग प्रतियोगिता में पहुचे महानिदेशक सुरजीत देसवाल
हरीश थपलियाल/उत्तरकाशी।
उत्तरकाशी स्थित 12वीं वाहिनी आइटीबीपी मातली में बुधवार सुबह आइटीबीपी के महानिदेशक सुरजीत सिंह देसवाल ने भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा आयोजित प्रथम अंतर सीमांत एमटीबी प्रतियोगिता माउंटेन बाइकिंग के समापन और सद्भावना समारोह  में शिरकत की और  विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी पर्वतारोहण  स्केटिंग राफ्टिंग ट्रैकिंग जैसे साहसिक खेलों का आयोजन किया जाता रहा है। 
देखें विडियो खबर- आईटीबीपी की माउंटेन बाइकिंग प्रतियोगिता
जिसमें चार सीमांत मुख्यालय के 40 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। वही आइटीबीपी के महानिदेशक ने साहसिक खेलों के जरिये पर्यटन को बढ़ावा देने की बात भी कही। और देश की सीमाओं पर आइटीबीपी के जवान मुस्तैदी से डटे हुए हैं जिसकी उन्होंने जमकर तारीफ की और बॉर्डर एरिया में अच्छी सड़कें और आईटीबीपी जवानों को अच्छे एक्यूमेंट के साथ सीमाओं की सुरक्षा में डटे हैं।