विडियो खबर- खतरे में प्रमुख की कुर्सी! क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने लगाया वोट के लिए प्रमुख पर धमकाने, पैसे देने का आरोप...
![]() |
वीडियो देखने के लिए नीचे जायें |
भगवान सिंह/पौड़ी।
पौड़ी गढ़वाल। पंचायत चुनाव में खदी फरोख्त को लेकर पौड़ी जिले से बड़ा मामला सामने आया है, पौड़ी जिले के पाबौं विकासखण्ड़ प्रमुख पर दो क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने डरा-धमकाकर और पैसे का प्रलोभन देकर उनका वोट लेने का बड़ा आरोप लगाया है, दोनों बीडीसी मेम्बर्स ने डीएम पौड़ी के कार्यालय पहुच इस मामले में शिकायत की है, शिकायतकर्ता बीडीसी सदस्यों ने डीएम से अपने वोट निरस्त करवाने की मांग की है, पौड़ी के पाबौं ब्लाक में प्रमुख रजनी देवी मात्र एक वोट से जीती है, ऐसे में अगर दोनों बीडीसी मेंबर्स की मांग मानी जाती है तो पाबौं ब्लाक के प्रमुख की कुर्सी खतरे में पड़ सकती है, देखिए पूरी विडियो खबर------>
विडियो खबर- खतरे में प्रमुख की कुर्सी।
आपको बतादें कि पौड़ी जिले के पाबौं ब्लॉक प्रमुख पद पर कांग्रेस प्रत्याशी रजनी देवी सिर्फ एक वोट से जीती हैं लेकिन अब उनकी कुर्सी खतरें में पड़ती हुई नजर आ रही है, ताजा घटनाक्रम में ताल क्षेत्र से बीडीसी सदस्य सरोजनी देवी और गड़ीगांव क्षेत्र से बीडीसी सदस्य स्वाति नेगी ने ब्लॉक प्रमुख और उनके पति पर डरा-धमकाकर और प्रलोभन देकर जबरन अपने पक्ष में वोट डलवाने का आरोप लगाया है।
पूरे मामले में अब दोनों क्षेत्र पंचायत सदस्य डीएम पौड़ी डीएस गरबियाल के पास शिकायत करने के लिए पहुंची, वही डीएम पौड़ी डीएस गरबियाल ने एसएसपी पौड़ी से बीडीसी मेंबर्स की शिकायतों की जांच करने को कहा है वही डीएम ने एसएसपी से दोनों क्षेत्र पंचायत सदस्यों को जान के खतरे के सम्बंध में भी सुरक्षा देने को लेकर कार्यवाही करने के लिए भी कहा हैै।