देवभूमि के युवक की महाराष्ट्र पुणे में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत! रोशन रतूड़ी ने न्याय दिलाने को लेकर चलाई मुहिम..


होटल में काम करने वाले देवभूमि के युवक की महाराष्ट्र पुणे में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत! जांच की उठी मांग

मुंबई संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

हरीश थपलियाल/उत्तरकाशी।  

महाराष्ट्र पुणे के होटल में काम कर रहे उत्तरकाशी के युवक की संदिग्घ परिस्थितियों में मौत से सोशल मीडिया में उत्तराखण्ड के लोगों में भारी उबाल देखा रहा है, मृतक युवक देवचंद रमोला पुत्र श्री सुमेर चंद रमोला ग्राम-डांग जिला उत्तरकाशी के रहने वाले थे जो कि कुछ ही दिनों पहले महाराष्ट्र पुणे (धुले) के एक होटल में नौकरी करने गये थे, दिनांक 6 नवम्बर को सदिंग्ध परिस्थिति में मृत पाये गये, बताया जा रहा है कि पुलिस युवक की मौत को आत्महत्या मान फाईल बन्द करना चाहती है लेकिन सोशल मीडिया में समाजसेवी रोशन रतूड़ी मृतक युवक की मौत को संदिग्त मानते हुए पूरी जांच करने की मांग को लेकर मुहिम चला रहे हैं। जिसमें हजारों लोग रोशन रतूड़ी की पोस्ट को शेयर कर रहे हैं। 



मूल रूप से उत्तरकाशी के रहने वाले देवचंद रमोला महाराष्ट्र मैं एक होटल में कार्यरत थे। पिछले 6 नवंबर को संदिग्ध परिस्थितियों में देवचंद रमोला का शव उनके कमरे में मिला जिसकी जानकारी मिलते ही होटल प्रबंधन एवं महाराष्ट्र पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और मृतक के परिजनों को सूचित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया वहीं दूसरी तरफ मृतक के परिजनों ने होटल प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा है कि होटल प्रबंधन द्वारा मृतक के परिजनों को परेशान किया जा रहा था, वहीं परिजनों ने इसे हत्या की आशंका जताते हुए न्याय की गुहार लगाई है पुलिस सूत्रों के मुताबिक इसे खुदकुशी का मामला बताया जा रहा है।
मृतक के परिजनों ने प्रभात होटल प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा जिस होटल में देवचंद रमोला कार्य करते थे उसी होटल के मालिक ने देवचंद के शव को उनके घर पहुंचाने मैं किसी प्रकार की मदद नहीं की उल्टा होटल मालिक का कहना था कि मृतक के शरीर को यही दफन कर दो उन्होंने होटल के मालिक पर बलपूर्वक धमकाने का आरोप भी लगाया है हालांकि मृतक के शव को आज उनके पैतृक गांव पहुंचा दिया जाएगा वही अनुसूचित जाति आयोग की सदस्य स्वराज विद्वान ने इस घटना पर संवेदना जताते हुए मृतक के परिवार को हर संभव सहायता करने की बात कही उन्होंने कहा कि इस संबंध में उन्होंने उत्तरकाशी जिलाधिकारी और एसएसपी से भी बात की है और जल्द से जल्द मृतक के शव को उनके पैतृक गांव लाने की प्रक्रिया को भी पूरा किया जाएगा



क्या कहना है समाजसेवी रोशन रतूड़ी का- 
उतराखंड सरकार माननीय मुख्यमंत्री श्री तिर्वेंद्र सिंह रावत जी आपको नम आँखों के साथ बताना चाहाता हूँ कि 6 नवम्बर महाराष्ट्र पुणे के होटल मैं हमारे उत्तराखंड राज्य, जिला -उतरकाशी, गाँव-डांग, ब्लाक- घुंडा,के रहने वाले देवचंद रमोला जी पुत्र श्री सुमेर चंद रमेला जी के बेटे की हत्या कर दी गयी । हम सब उत्तराखंड सरकार से न्यायिक जाँच चाहते है, पीड़ित परिवार को इंसाफ चाहिये, साथ ही निवेदन करते है महाराष्ट्र के महामहिम राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारी जी जो उतराखंड के निवासी है, आप भी महाराष्ट्र पुलिस को देवचंद रमोला जी की हत्या के बारे में जाँच के आदेश दे, जिससे हमारे उत्तराखंडी भाई देवचंद रमोला जी के परिवार को इंसाफ मिल सके। देवचंद रमोला जी शव ऋषिकेश पहुँच चुका है। उतराकाशी के जिला अधिकारी से निवेदन करता हूँ कि शव का पोस्टमार्टम किया जाया पीड़ित परिवार को हर तरह से मदद दी जाय ।



उतराखंडी भाईयों आये दिन हमारे होटलियरस भाईयों पर इस तरह के जानलेवा हमले किय जा रहे है। हम सबको एक जुट होकर इंसाफ के लिये लड़ना होगा। हमें हर हाल में देवचंद रमोला जी के परिवार को इंसाफ दिलाना होगा। होटलियरस भाईयो ने उतराखंड को एक नहीं पहचान दिलायी है, हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से भी निवेदन करते हैं कि आप राज्य महाराष्ट्र पुणे सरकार को आदेश दे कि इस केस की निष्पक्ष जाँच की जाये और दोषियों को सलाखों के पीछे पहुचाया जाए। 
- रोशन रतूड़ी 

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇