देहरादून- एयरपोर्ट पर हो सकते है टैक्सियों के पहिए जाम! इस कारण नाराज हैं टैक्सी मालिक
महेश पंवार/देहरादून।
देहरादून एयरपोर्ट पर संचालित हो रही ऑनलाइन टैक्सी सर्विस ओला रेडियो और शासन द्वारा टेक्सी की लिमिट 10 साल किये जाने से एयरपोर्ट के 600 टैक्सी मालिक सरकार के इस कदम से नाराज हो गये है और कह रहे है की अगर शासन प्रशासन ने उनकी समस्या का समाधान नही किया तो वह एयरपोर्ट की सारी टैक्सी सर्विस बन्द कर देंगे इसके साथ ही राज्य भर मे टेक्सी महा संघ के बेनर तले एक बडे अन्दोलन को भी बाध्य होने की बात टेक्सी मालिक संघ ने कही।
![]() |
फोटो- टैक्सी मालिकों की बैठक। |
आज जोलीग्रांट एयरपोर्ट से जुड़े सभी टैक्सी मालिक और ड्राईवर ने एक बैठक का आयोजन किया, जिसमे देहरादून जिले के विकासनगर मंसूरी ऋषिकेश देहरादून और जोलिग्रान्ट की सभी टेक्सी युनियन के लोगो ने हिस्सा लिया। बैठक मे सभी लोगो ने एकजुटता दिखाते हुये कहा की सरकार ऑनलाइन टैक्सी सर्विस ओला को ज्यादा टेक्स के चक्कर मे बढ़ावा दे रही है जिससे राज्य के सभी टेक्सी मालिकों के साथ ड्राईवर भी बेरोजगारी की दहलीज पर आ गये है तो वही सरकार आरटीओ विभाग के साथ मिलकर 10 साल पुरानी टैक्सी पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी मे है जिसे टैक्सी मालिक बर्दास्त नही करेंगे।
बैठक मे निर्णय लिया गया कि कल भाजपा नेता डबल सिंह भंडारी के नेतृत्व मे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात कर अपनी मांगो के संदर्भ मे एक ज्ञापन देंगे और ओला टैक्सी सर्विस पर रोक लगाने के साथ ही टेक्सी पर 10 साल की समय सीमा को भी समाप्त करने की मांग रखेंगे। टैक्सी मालिकों ने कहा की सरकार के निर्णय से हमारी रोजी-रोटी पर संकट खडा हो गया है साथ ही हम लोगो ने बैंक से लोन लेकर गाड़ियों को खरीदा है अगर सरकार ने हमारी मांगो पर ध्यान नहीं तो हम सड़क पर आ जाएंगे।