उत्तरकाशी। एसीएफ की प्रारंभिक परीक्षा 3 को, 521 परीक्षार्थी होंगे शामिल !


हरीश थपलियाल/उत्तरकाशी। 

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक वन संरक्षक (एसीएफ) की प्रारंभिक परीक्षा तीन नवंबर को होगी। परीक्षा पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 12 बजे तक होगी।  इसके लिए राम चन्द्र उनियाल पीजी कॉलेज, राजकीय आदर्श कीर्ति इंटर कॉलेज, बालिका इंटर कॉलेज चाणक्य पुरी उत्तरकाशी में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 521 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।



एसडीएम सदर देवेंद्र नेगी ने बताया की उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के निर्देश पर परीक्षा केंद्रों में आयोग प्रतिनिधि भेजे गए हैं। इसके लिए जिला प्रशासन ने परीक्षा को लेकर  परीक्षा के दिन की जाने वाली व्यवस्थाओं की समीक्षा पूरी कर ली है। परीक्षा केंद्र में जैमर के द्वारा भी मोबाइल संचालन को प्रतिबंधित कर दिया गया है। परीक्षा कक्ष में जाने से पूर्व परीक्षार्थियों की तालाशी होगी। एसडीएम सदर देवेंद्र नेगी ने परीक्षा के मध्य नजर धारा 144 लागू करने के निर्देश दिए हैं साथ ही परीक्षा के लिए कंट्रोल रूम भी स्थापित किया है।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇