रूद्रप्रयाग में दर्दनाक हादसाः हादसे में 8 लोगों की मौत..
कैलाश नेगी/रूद्रप्रयाग।
रूद्रप्रयाग के केदारनाथ मार्ग में बीती देर रात बड़ा हादसा हुआ है, फाटा के पास पहाड़ी से बोल्डर गिरने से ये दर्दनाक हादसा हुआ है, अबतक की जानकारी के मुताबिक हादसे में करीब 8 लोगों की मौत बताई जा रही है। बीते रोज देर रात ही तीन घायलों का रेस्क्यू कर फाटा अस्पताल लाया गया था जहां तीनों घायलों को डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया था, देर रात तक खाई में गिरी कार व कार सवार करीब 5 लोगों का कोई पता नही चल पाया, लेकिन सुबह से फिर 5 अन्य लोगों की शवों को बरामद कर लिया गया है। डीएम रूद्रप्रयाग मंगेश घिल्डियाल ने पूरे मामले में मजिस्ट्रियल जांच के आदेश जारी कर दिए है।
देखिए- घटनास्थल का पहला एक्सक्लूसिव विडियो।
घटना लगभग साढ़े सात बजे सांय फाटा से लगभग 5 किलोमीटर आगे (सोनप्रयाग की तरफ) चंडीधार में अचानक लगातार बोल्डर गिरने लगे जिस कारण 2 मोटरबाइक में सवार 3 व्यक्ति तथा एक कार जिसमें करीब 5 लोग बताये जा रहे हैं खाई में गिर गयी! घायल 3 व्यक्तियो का देर रात ही रेस्क्यू कर द्वारा 108 प्राथमिक चिकित्सालय फाटा लाया गया फाटा में इलाज के दौरान डॉक्टर द्वारा 3 घायलों को मृत घोषित कर दिया गया, वही कार सवारों करीब 5 लोगों का भी देर रात से ही खोजबीन चल रही थी, बताया जा रहा है 1 कार सवार यात्री का शव भी निकाल कर फाटा अस्पताल भेज दिया गया है, जबकि बाकी 4 अन्य शवों को रेस्क्यू कर निकाला जा रहा है। बताया जा रहा है कि सभी लोग में केदारनाथ से दर्शन के बाद यात्री वापसी कर रहे थे, पुलिस की जानकारी के अनुसार एक मोटरसाईकिल ऋषिकेश की है जबकि कार दिल्ली के यात्रीयों की बताई जा रही है।
वही अभी सभी मृतकों के नाम व पतों की जानकारी नही मिल पायी है, मौके पर अभी भी पुलिस व एसडीआरएफ रेस्क्यू अभियान चला रही है, वही अब सभी 8 शव बरामद कर लिए गये हैं डीएम रूद्रप्रयाग मंगेश घिल्डियाल ने पूरे मामले में मजिस्ट्रियल जांच के आदेश जारी कर दिए है।