सुपरस्टार रजनीकांत पहुचे बाबा केदार के दर पर! किया रूद्राभिषेक...
सुपरस्टार रजनीकांत अपनी बेटी ऐश्वर्य धनुष के साथ बाबा केदार के दर्शनो के लिए पहुचे, रजनीकान्त आज प्रातः 9 बजे हेलीकॉप्टर से केदारनाथ धाम पहुंचे, जहां अभिनेता रजनीकांत ने रूद्राभिषेक किया। बड़ी बात यह रही कि सुपरस्टर रजनीकान्त ने केदारनाथ में अपने प्रशंसकों को निराश नही किया और पूर्जा अर्चना के बाद रजनीकांत अपने प्रशंसको से भी मिले, बाबा केदार में भी रजनीकान्त की एक झलक पाने के लिए सुबह से ही बड़ी संख्या मे प्रशंसक ललायित थे।
![]() |
फोटो- रजनीकांन्त के साथ डीएम रूद्रप्रयाग मंगेश घिल्डियाल व उनका परिवार। |
इसके बाद सुपरस्टार रजनीकांन्त के केदारनाथ पहचने पर बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति मुख्य कार्याधिकारी बी.डी.सिंह ने प्रसाद, ब्रह्मकमल,माला, अंगवस्त्र भेंटकर उनका स्वागत किया। फिल्म अभिनेता रजनीकांत के साथ बेटी ऐश्वर्या धनुष भी मौजूद थी। 10.30 बजे रजनीकांत वापस श्री बद्रीनाथ धाम को रवाना हुए। इस अवसर पर मंदिर समिति मुख्य कार्याधिकारी बी.डी.सिंह, पुजारी केदार लिंग, वेदपाठी स्वयंबर सेमवाल, लेखाकार आर.सी.तिवारी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी आदि मौजूद रहे।