टिहरी के जौनपुर में भीषण हादसा! कार दुर्घटना में एक ही परिवार के पांच लोगों की दर्दनाक मौत!
टिहरी। नैनबाग से दुखद खबर मिल रही है, नैनबाग में स्विफ्ट कार के अनियंत्रित होकर यमुना नदी में गिरने से एक ही परिवार के पांच सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गयी, पूरा परिवार अपनी स्विफ्ट कार में लाखामण्डल जा रहा था कि अचानक स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर यमुना नदी में जा गिरी, जिसमें मौके पर ही परिवार के पांच सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गयी वही दो सदस्य घायल बताये जा रहे हैं, जिन्हें राहत व बचाव दल ने रेस्क्यू कर निकटवती अस्पताल में भर्ती करवाया है।
![]() |
| फोटो- दुर्घटनाग्रस्त कार। |
हादसें में मृतकों व घायलों की सूची।
1- बूटाराम गौड़ पुत्र स्व0 श्री बुद्धिराम, निवासी लाखामण्डल, कालसी देहरादून (मृतक)
2- दर्शनी देवी पत्नी बाबूराम, निवासी लाखामण्डल, कालसी देहरादून (मृतक)
3- हैप्पी गौड़ पुत्र बाबूराम, निवासी लाखामण्डल, कालसी देहरादून (मृतक)
4- रीना पत्नी तिलकराम, निवासी लाखामण्डल, कालसी देहरादून (मृतक)
5- शानू पुत्री तिलकराम, निवासी लाखामण्डल, कालसी देहरादून (मृतक)
6- अंकुश गौड़ पुत्र महिमानन्द गौड़, निवासी लाखामण्डल, कालसी देहरादून (घायल)
7- बबीता पत्नी विशम्बर, निवासी लाखामण्डल, कालसी देहरादून (घायल)

