उत्तरकाशी- दो माह बाद युवक का मिला शव! परिवार वालों ने की शिनाख्त..


दो माह बाद युवक का मिला शव। परिवार वालों ने की शिनाख्त !

 युवक का मिला शव
हरीश थपलियाल/उत्तरकाशी। 

थाना धरासू अंतर्गत मंगलवार सुबह धरासू गैस गोदाम के समीप भागीरथी नदी किनारे स्थानीय लोगों को एक शव मिला। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना थाना धरासू पुलिस को दी, धरासू पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त गणेश सिंह नाथ (32) पुत्र बुध सिंह नाथ, निवासी धरासू चिन्यालीसौड़ के रुप में की है। 



थाना धरासू प्रभारी विनोद थपलियाल ने बताया कि शव दो महीना पुराना है। उन्होंने बताया कि बीते 15 अगस्त को मृतक बाइक में सवार होकर धरासू की ओर आ रहा थे, इस बीच उसकी बाइक अनियंत्रित होकर भागीरथी नदी में जा गिरी। परिजनों ने नदी में उस दौरान काफी खोजबीन की,लेकिन युवक का कहीं कुछ अता-पता नहीं चला था।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇