ढाई घंटे जाम में फंसे रहे हाई पॉवर कमेटी के चैयरमेन रवि चोपड़ा।।।




हरीश थपलियाल/ उत्तरकाशी।। चारधाम मार्ग परियोजना (आॅलवेदर रोड) के
पर्यावरण संरक्षण को लेकर संस्तुति देने वाली उच्च अधिकार प्राप्त कमेटी
की टीम देर शाम को चिन्यालीसौड़ पहुंची। इस टीम को गंगोत्री हाईवे पर
कुंजापुरी व आगराखाल के बीच करीब ढाई घंटे तक भूस्खलन के कारण लगे जाम
में भी फंसना पड़ा। जिसके कारण बुधवार की शाम को उत्तरकाशी में
प्रस्तावित निरीक्षण कार्य नहीं कर सकी। अब यह निरीक्षण यह हाई पावर
कमेटी गुरुवार को करेगी। इस कमेटी उत्तरकाशी में तीन दिवसीय निरीक्षण एवं
भ्रमण कार्यक्रम है।चारधाम मार्ग परियोजना (आॅलवेदर रोड) के पर्यावरण संरक्षण को लेकर कई
कार्य लटके पड़े हुए हैं। जिनमें उत्तरकाशी से गंगोत्री के बीच अनुमति और
देवदार के हजारों वृक्षों के पातन होने का मामला भी शामिल है। सुप्रीम
कोर्ट ने कुछ समय पहले आॅलवेदर के नए कार्यों को लेकर रोक लगाई थी। जिसके
बाद पर्यावरण संरक्षण को लेकर अपनी संस्तुति देने के लिए सुप्रीम कोर्ट
के निर्देश पर भारत सरकार ने एक उच्च अधिकार प्राप्त कमेटी गठित की। यह
हाई पावर  कमेटी बुधवार की देर शाम को उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ पहुंची।
इस कमेटी को चिन्यालीसौड़ दोपहर में पहुंचना था। लेकिन, नरेंद्र नगर के
निकट कुंजापुरी व आगराखाल के बीच हाईवे पर भूस्खलन हुआ। जिससे करीब ढाई
घंटे तक यह हाई पावर कमेटी की टीम जाम में फंसी रही। जिस कारण देर शाम को
चिन्यालीसौड़ पहुंची। जहां हाई पावर कमेटी का स्वागत जिलाधिकारी डॉ. आशीष
चौहान, डीएफओ संदीप कुमार, बीआरओ के कमांडर सुनील श्रीवास्तव ने किया।
गुरुवार को यह हाई पावर कमेटी धरासू, नालूपानी के अलावा धरासू यमुनोत्री
हाईवे पर हो रहे आॅलवेदर निर्माण का भी निरीक्षण करेगी। शुक्रवार व
शनिवार को उत्तरकाशी से हर्षिल और नेलांग का भी निरीक्षण करेगी। इस मौके
हाई पावर कमेटी के चेयरमैन प्रो. रवि चोपड़ा, वन सचिव अरविंद सिंह
ह्यांकी, भारतीय मृदा संस्थान एवं जल संरक्षण के प्राचार्य डॉ. डीवी
सिंह, वैज्ञानिक डॉ. जेसी कुनियाल, वैज्ञानिक वन्यजीव संस्थान के
वैज्ञानिक डॉ. एस सत्य कुमार, वैज्ञानिक डा. अनिल शुक्ला आदि मौजूद थे।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇