नरेंद्र नगर में दो दिवसीय शरद कालीन खेल प्रतियोगिता का प्रारंभ..
![]() |
नरेंद्र नगर में दो दिवसीय शरद कालीन खेल प्रतियोगिता का प्रारंभ |
वाचस्पति रयाल/ नरेंद्र नगर।
नरेंद्र नगर स्थित राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज के खेल मैदान में ब्लॉक स्तरीय मिनी खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ निवर्तमान ब्लाक प्रमुख व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विनीता बिष्ट ने खेल ध्वज फहरा कर तथा खेल में प्रतिभाग करने आए विकासखंड के प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों के लगभग 400 प्रतिभागियों को शपथ दिलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
उद्घाटन अवसर पर कस्तूरबा गांधी विद्यालय आमपाटा के छात्राओं ने शानदार रंगारंग तथा देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों के गायन के साथ पीटी का भी शानदार प्रदर्शन किया। इस मौके पर हिंदुस्तान की मुहिम हिमालय बचाओ अभियान को मूर्त रूप देने के लिए प्रतिभागी छात्रोंध् अध्यापकों ने हिमालय बचाओ की शपथ ली।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निवर्तमान ब्लाक प्रमुख विनीता बिष्ट ने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कड़ी मेहनत करने वालों की तो सफलता पांव चूमती है। उन्होंने कहा खेल जीवन का आवश्यक अंग है। इस मौके पर उन्होंने हिंदुस्तान अखबार की मुहिम हिमालय बचाओ अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा कि हिमालय से ना सिर्फ 12 महीने हमें नदियों के द्वारा पानी मिलता है बल्कि हिमालय देश की रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है अतः हम सब का कर्तव्य है कि हम पर्वतराज हिमालय के इस क्षेत्र को हरा भरा रखने के लिए वृक्षारोपण करें और पर्यावरण के संवर्धन के लिए कार्य करें।
![]() |
फोटों - छात्राओं की सुन्दर प्रस्तुति। |
खंड शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश वर्मा ने खेल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बगैर खेल के हम हृष्ट पुष्ट और स्वस्थ नहीं रह सकते ,लिहाजा खेल के बगैर स्वस्थ जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती, कहा कि खेलों से न सिर्फ शरीर हृष्ट पुष्ट रहता है बल्कि आपसी भाईचारा भी बढ़ता है, उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर कबड्डी के बालिका वर्ग उद्घाटन मैच कस्तूरबा गांधी विद्यालय आम पाटा तथा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय वेरनी के बीच खेला गया इस बैच में कस्तूरबा गांधी विद्यालय विजय रहा। प्राथमिक स्तर अंग्रेजी सुलेख प्रतियोगिता में डाबर खाल की कुमारी आकृति ने प्रथम, तपोवन के नीरज द्वितीय तथा शीशम झाड़ी की कुमारी पिंकी ने तीसरा स्थान हासिल किया, प्राथमिक स्तर मानचित्र प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय तिमली की कुमारी सौम्या तिवारी ने प्रथम, भंडार गांव के अनिल थापा ने द्वितीय तथा आम पाटा की कुमारी तानिया नेगी तृतीय रही, प्राथमिक स्तर हिंदी सुलेख प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय बनाली की कुमारी नेहा प्रथम, आमपाटा की तानिया नेगी द्वितीय तथा मणगांव की कुमारी नैंसी पायल तृतीय रही।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक महेश गुसाईं ने किया। खेलों को कराने,खेल मैदान का निर्माण करने से लेकर तमाम तरह की व्यवस्थाओं को संभालने में ब्लॉक खेल समन्वयक प्रकाश ड्यूंडी, मनोज गंगोटी, महेश गुसांई, जगमोहन रावत, कांता नेगी, राकेश उनियाल ,विश्वंभरी भट्ट, शकुंतला चैहान, भास्करानंद पैन्यूली, ईश्वरी प्रसाद, विनोद बिजलवान, सुरेश शर्मा ,राकेश बहुगुणा ,धीरेंद्र कृषाली, राजेंद्र असवाल, यशपाल ,लक्ष्मण सिंह ,पूर्णानंद ,हुकम सिंह,भरत लाल बडोनी आदि शामिल है।