एसबीआई मयाली में ग्राहकों का हंगामा! कर्मचारियों की कर्मी के चलते परेशान हैं खाताधारक..
![]() |
| परेशान हैं खाताधाक |
मुख्य बाजार मयाली मे स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में स्टाफ की कमी के चलते बैक के खाताधारकों को आये दिन अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बैंक शाखा मे मात्र एक शाखा प्रबंधक, एक कैशियर तथा दो लोग चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सहित चार लोगों का स्टाफ कार्यरत है।
इस शाखा मे बांगर, सिलगढ तथा लस्या कुल तीन पट्टियो के व्यक्तियों के खाते मोजूद ह इस तीनों पट्टियो में लगभग तीस गांव आते है। इस कारण बैंक में हमेशा ही लोगों की भीड़ लगी रहती है, लेकिन बैंक में स्टाफ की कमी के कारण ज्यादातर लोगों को बिना काम करवाये ही बैरंग लौटना पड़ता है, बैक मे स्टाफ भेजने की मांग को लेकर जनप्रतिनिधियों के द्वारा कई बार जिलाधिकारी सहित बैक के अधिकारियों को लिखित रूप मे अवगत कराया जा चुका है लेकिन कोई कार्यवाही नही की गयी।

स्टाफ की कमी के चलते आये दिन बैक खाताधारकों की कर्मचारियों के साथ तू-तू मै-मै होती रहती है। बता दे कि बैक मे तैनात कैशियर की मनमानी के चलते मंगलवार को ग्राहको की कहासुनी हो गयी थी खाताधार सुशील चमोली का कहना है कि कैशियर ठीक एक बजे बैक परिसर मे आया, इससे बैंक के ग्राहक खड़े खड़े काफी परेशान हो गये, ग्राहकों द्वारा कैशियर से 1 बजे बैंक आने का कारण पुछा गया तो यह सुनकर कैशियर ने बैक मे अपने लेन देन हेतू लाइन में खड़े लोगों के साथ धक्का मुक्की करने लगा जिससे जनता भड़क गयी।
खाताधारक सुशील चमोली ने जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग को भी कैशियर को बैक मे लेट आने के संबंध मे शिकायत की। जनता का आरोप है कि बैक मे तैनात कैशियर का ब्यवहार जनता के प्रति ठीक नहीं है मयाली के प्रधान हरीश पुंडीर, सामाजिक पूर्व प्रधान मधूसुदन सकलानी, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सुरेन्द्र सकलानी आदि लोगों मयाली शाखा मे यथाशीघ्र स्टाफ भेजने की मांग की।
