आचार्य बालकृष्ण को हार्ट अटैक! देखिए एम्स से एक्सक्लूसिव LIVE विडियो.. हालत बेहद नाजुक, एम्स ऋषिकेश में भर्ती..
संजय शर्मा/ऋषिकेश।
हरिद्वार से पतंजली संस्थान से देश भर से जुड़े लोगों के लिए कष्टदायी खबर है, सूचना के अनुसार बाबा रामदेव के सहयोगी व पतंजली योगपीठ के सीइओ आचार्य बालकृष्ण को अचानक हार्ट अटैक का दौरा पड़ा है, जिसके बाद उनकी हालात बेहद नाजुक बनी हुई है, सूचना के अनूसान उन्हें एम्स ऋषिकेश में भर्ती करवाया गया है।
देखिए एम्स से एक्सक्लूसिव LIVE विडियो..
पतंजलि योगपीठ के सीईओ और बाबा रामदेव के सहयोगी आचार्य बालकृष्ण को सीने में दर्द की शिकायत है। उन्हें भूमानंद अस्पताल में भर्ती करवाया गया लेकिन हालज ज्यादा नाजुक होने के चलते उन्हें ऋषिकेष के एम्स में रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि आचार्य बालकृष्ण पतंजलि स्थित अपने ऑफिस में काम कर रहे थे तभी उनके सीने में अचानक से दर्द होने लगा। जिसके बाद उन्हें तुरंत भूमानंद अस्पतालमें भर्ती करवाया गया। जहाॅ से उन्हे एम्स ऋषिकेश रैफर किया गया है। करीब साढे चार बजे आचार्य बालकृष्ण को एम्स ऋषिकेश लाया गया, जहाॅ उन्हे आईसीयू में भर्ती करवाया गया है, एम्स में बाबा रामदेव भी उनके साथ मौजूद हैं, एम्स में डाक्टर अभी उनका पूरा स्वास्थ्य परिक्षण कर रही है। जल्द ही एम्स उनके स्वास्थ्य को लेकर मेडिकल बुलेटिन भी जारी कर सकता है।