हरीश थपलियाल।
उत्तरकाशी में एक बड़ा हादसा होने से टल गया है। यहां रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे आर्यन कंपनी का एक हैलिकॉप्टर की क्रेश लैंडिंग हुई। यह हादसा टिकोची के पास हुआ।। गनीमत रही कि पायलट और को-पायलट दोनों सुरक्षित हैं।उन्हें कुछ चोट लगी है और उन्हें सुरक्षित स्थान पर लाया गया जिसके बाद उन्हें SDRF की मदद से आराकोट पहुँचाय गया। बता दें कि दो दिन पहले ही रेस्क्यू ऑपरेशन में एक हैलिकॉप्टर क्रैश हो गया था। उस दुर्घटना में पायलट, को-पायलट और हैंडलर की मौत हो गई थी।
बताया जा रहा है कि आज भी हैलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह तारों में फंसना ही बताया जा रहा है। इससे पहले बुधवार को भी सामान लाने-ले जाने के लिए लगाई गई ट्रॉली में फंसकर एक प्राइवेट कंपनी, हैरिटेज एविएशन, का हैलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। उस हादसे में पायलट, को-पायलट और हैंडलर की मौत हो गई थी।
नदी किनारे पड़ा हेलिकॉप्टर को साफ तौर पर देखा जा सकता है। कि हेलीकॉप्टर की क्रैश लैंडिंग हुई है।आर्यन कंपनी का यह हैलिकॉप्टर उत्तरकाशी के आराकोट से चीवां राशन पहुंचाने जा रहा था और यह इसका तीसरा राउंड था। आपदा प्रभावित क्षेत्रों में 10 हैलिपैड बनाए गए हैं और सेना के साथ मिलकर चार हैलिकॉप्टरों की व्यवस्था की गई थी। लेकिन बुधवार को हैलिकॉप्टर क्रैश हो जाने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए हैलिकॉप्टर्स के बजाय पोर्टर्स का इस्तेमाल करने का फ़ैसला किया गया था।
हैलिकॉप्टर्स का इस्तेमाल सिर्फ़ पूरी तरह सुरक्षित एयरस्पेस में ही किया जाना तय था लेकिन आज की दुर्घटना से साफ़ हो गया है कि ये ‘ सेफ एयर स्पेस’ भी पूरी तरह सुरक्षित नहीं हैं।

