BREAKING NEWS: आबकारी विभाग ने रूद्रप्रयाग के जखोली मोटर मार्ग में पकड़ी अवैध शराब! तीन गिरफ्तार..

आबकारी विभाग ने रूद्रप्रयाग के जखोली मोटर मार्ग में पकड़ी अवैध शराब! तीन गिरफ्तार..
अवैध शराब
फोटो- अवैध शराब को पकड़ने के बाद मौके पर आबाकारी विभाग की टीम। 
रामरतन पंवार/रूद्रप्रयाग।
रूद्रप्रयाग। आबकारी विभाग को अवैध शराब तस्करी मामले में सफलता हाथ लगी है, आबकारी विभाग ने जखोली मोटर मार्ग पर रणधार में 100 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ी है, अवैध शराब की तस्करी कर रहे तीन लोगों को भी हिसासत में लिया है और आबकारी विभाग पूरे मामले की जांच में जुट गया है कि आखिर ये शराब कहां से लायी जा रही थी।


के पी सिंह(जिला आबकारी अधिकारी)
जिला आबकारी अधिकारी के0 पी0 सिंह ने बताया कि करीब साढे 3 बजे मुखवीर की सूचना के आधार पर आबाकारी टीम को जखोली मोटर मार्ग पर रणधार के पास एक वाहन संख्या यू0के0 07 टी 9078 तेजी से आते हुए दिखाई दी, शक होने पर आबकारी विभाग की टीम ने वाहन को रूकने का इशारा किया लेकिन वाहन चालक ने वाहन को तेज गति से भगा दिया, जिसके बाद आबकारी विभाग ने वाहन का पीछा करते हुए करीब 500 मीटर दूरी पर वाहन को पकड़ लिया। 


जिला आबकारी अधिकारी के0पी0 सिंह ने बताया कि आबाकारी निरीक्षक एन0एस0 मर्तोलिया के नेतृत्व में आबकारी विभाग की टीम द्वारा जब वाहन की तलाशी ली गयी तो वाहन में चढ़ीगढ़ बाण्ड की Royal ARMS RARE Whisky (For sale chandigarh ONLY) मैं OASIS Distileries Limted Chandigarh की 100 बोतलें मिली, जिसके बाद आबकारी विभाग की टीम ने वाहन में बैठे सुमन सिंह, पुत्र राजवीर सिंह, ग्राम जखवाड़ी बांगर, जखोली व मनीष बुडोला पुत्र आनन्द सिंह बुडोला ग्राम गंगोत्री बिहार देहराूदन व सतेन्द्र सिंह पुत्र कुन्दर सिंह ग्राम थार्ती पोस्ट भटवाड़ा घनसाली टिहरी गढ़वाल निवासी को गिरफतार किया है। तीनों आरोपियों पर आबकारी विभाग द्वारा यू/एस धारा 60/72 आबकारी अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत किया गया है, तीनों आरोपियों को कल कोर्ट में पेश किया जायेगा। 

वही सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि ये अवैध शराब श्रीनगर से तस्करी की जा रही थी। फिलहाल अभी आबकारी विभाग की टीम तीनों आरोपियों से पुछताछ कर रही है, जिसके बाद पूरा मामला खुलकर सामने आयेगा। 

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇