घनसाली के थार्ती में बादल फटने से तबाही! माॅ-बेटा लापता..
![]() |
| घनसाली के थार्ती में बादल फटने से तबाही |
करन सिंह/घनसाली।
आज रात घनसाली के थार्ती गांव के ऊपर कहर बनकर टूटी, देर रात बारिश से ग्राम पंचायत थार्ती नैलचामी भिलंगना में एक परिवार के 2 सदस्य मलबे में दब गए हैं साथ ही पूरे नैलचामी क्षेत्र में काफी नुकसान की सूचना है।
देर रात करीब 1ः 40 पर टिहरी के घनसाली में ठेला थार्ती गांव के ऊपर जंगल में बादल फट गया जिससे परिगाढ़ समेत सभी गदेरे में काफी पानी बढ़ गया, जिसके एक मकान सैलाब की चपेट में आ गया, सैलाब के मलबे में एक महिला और एक बच्चे का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। महिला का पति पूणे में नौकरी करता है, वही डांगी में एक पुल बहने की सूचना है, वही ठेला गांव में भी नुकसान की खबर है, वही कई स्थानों पर सडके क्षतिग्रस्त होने से रैस्क्यू टीम मौके को मौके पर पहुचने में काफी देर हो गयी।
![]() |
| घनसाली के थार्ती में बादल फटने से तबाही |
घनसाली विधायक शक्ति लाल शाह का कहना है कि पूरी घटना की उन्हे देर रात 4 बजे जानकारी मिली, जिसके बाद एसडीएम घनसाली को विघायक ने तुरन्त घटनास्थल पर पहुच राहत व बचाव कार्य शुरू करने के निर्देश दिए, विधायक का कहना है कि एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए सुबह ही रवाना हो गयी थी, वो खुद भी देहरादून से घटना स्थल के लिए रवाना हो रहे हैं।
वहीं एसडीआरएफ टीम आपात स्थिति में नियंत्रण और रेस्क्यू के लिए मौकों पर रवाना हो गई है और ठेला गांव के ग्राम प्रधान ने बताया कि भूमि, पेयजल, विद्युत, कच्चा पुलिया और थार्ती ग्रामीण मार्ग की काफी क्षति हुई है। घनसाली मे एसडीआरएफ की एक टीम भी रात ही घटनास्थल के लिए रवाना हो गई थी टीम ने एक भैंस और एक गाय को बचाया तथा वापस अपने कैंप पर लौट गई थी।

