सीमा पर पाक की ना’पाक’ हरकत का जवाब देते हुए उत्तराखंड के संदीप हुए शहीद..
महेश पंवार/देहरादून।
जम्मू-कश्मीर में राजोरी जिले में शनिवार सुबह पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया। इस दौरान पाकिस्तानी सेना की ओर से गोलाबारी की गई। पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देते हुए भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया है। फिलहाल अभी भी एलओसी पर रुक-रुककर गोलाबारी जारी है।
जानकारी के मुताबिक सुबह 6.30 बजे राजोरी जिले के नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी की गई। इस दौरान भारतीय सेना के जवान संदीप थापा (35) शहीद हो गए। संदीप देहरादून के गड़ीकेंट इलाके के रहने वाले थे। फिलहाल एलओसी पर सीजफायर उल्लंघन जारी है। सेना के प्रवक्ता के मुताबिक भारतीय सेना पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब दे रही है।

