उत्तरकाशी- नेरी गांव की मीनाक्षी ने बढ़ाया जिले का मान! जॉइंट सीएसआईआर परीक्षा में 67 वीं रैंक..
![]() |
| नेरी गांव की मीनाक्षी ने बढ़ाया जिले का मान |
सफलता के नए आयाम गढ़े हैं चिन्यालीसौड़ प्रखंड के गमरी पट्टी के अंतर्गत नेरी गांव निवासी बालम सिंह रावत व गृहिणी आनंदी देवी की पुत्री मीनाक्षी रावत ने। मीनाक्षी रावत ने ज्वाइंट सीएसआईआर यूजीसी जेआरएफ एंड एलिजिबिलिटी फॉर लेक्चरशीप नेट परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक में 67 वां स्थान लाकर नेरी गांव समेत पूरे जिले को गौरवान्वित किया है।
शुरू से ही पढ़ाई के क्षेत्र में मेधावी रही मीनाक्षी ने अपनी मां और पिता एवं गुरुजनों के आशीर्वाद से कठिन परिश्रम से यह सफलता हासिल की। जानकारी के अनुसार प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर में हुई। मैट्रिक और प्लस टू की परीक्षा सरस्वती विद्या मंदिर चिन्यालीसौड़ से पास किया।। जबकि बीएसएसी और एमएससी रामचन्द्र उनियाल महाविद्यालय उत्तरकाशी से प्रथम श्रेणी ऑनर्स के साथ किया।। कॉलेज से बायोलॉजी ऑनर्स से बीएससी प्रथम श्रेणी में पास किया।। इधर, पिता बालम सिंह रावत ने बताया कि मीनाक्षी बचपन से पढ़ाई में मेधावी रही। उन्होंने बताया की उन्हें विश्वास था कि एक दिन उनकी पुत्री जरूर नाम रोशन करेगी। मीनाक्षी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के साथ-साथ अपने भाई-बहनों एवं शिक्षकों को भी दिया। बताया कि उनकी दिली इच्छा थी कि वे उक्त परीक्षा में सफल होंगे। यदि मन में लगन सच्ची हो तो सफलता जरूर मिलेगी।।

मीनाक्षी की शादी दो साल पहले इंस्पेक्टर अरविंद नेगी से हुई जो वर्तमान में SPG में तैनात है। साथ ही मीनाक्षी ने बताया कि नेट जेआरएफ की परीक्षा के लिए उनके हसबैंड अरविंद नेगी ने प्रोत्साहित किया है। शादी के बाद भी उन्होंने पढ़ाई जारी रखने को को कहा और अपने उद्देश्यों को सतत प्रयास से हासिल करने की प्रेरणा दी।।
