फिल्मी स्टाइल में आए हथियार बन्द बदमाश! थाने के बगल में ज्वेलर्स से लाखों की लूट..

फिल्मी स्टाइल में आए हथियार बन्द बदमाश! ज्वेलर्स को बनाया निशाना-लाखों की लूट, थाने से चंद दूरी पर दिया घटना को अंजाम, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप।
रुड़की के भगवानपुर में हुई लूट
फोटो-रुड़की के भगवानपुर में हुई लूट के बाद घटनास्थल का जायजा लेते पुलिस अधिकारी।
महेश पंवार/रुड़की।
रुड़की के भगवानपुर थाने से चंद दूरी पर हथियारबंद बदमाशों ने दिन दहाड़े एक बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया और समय पर पुलिस को पता ही नही चल सका। जी हां बेखौफ बदमाशों द्वारा दिनदहाड़े बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है। यहां नकाबपोश बदमाशों ने बंसल ज्वैलर्स के मालिक नितिन बंसल की कनपटी पर पिस्टल लगा दी। जिसके बाद बदमाशो ने उन्हें बंधक बना दिया और लाखों का कैश, सोने और चांदी की ज्वैलरी लूट कर फरार हो गए। इतना ही नही जब ज्वेलर्स ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने तमंचे की बट मारकर उसे घायल कर दिया। 

इस बड़ी वारदात को अंजाम देने के बाद बेखौफ बदमाश मौके से फरार हो गए। लूट की इस वारदात के बाद घायल व्यापारी ने सूचना आसपास के लोगों और पुलिस को दी। लूट की घटना की सूचना मिलने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एसपी देहात नवनीत सिंह सीओ मंगलौर डीएस रावत सहित पुलिस के आलाअधिकारी तुरंत मौके पर पहुंच गए और टीम गठित कर बदमाशो की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस टीम द्वारा कई जगहों पर चैकिंग के साथ दबिश भी दी जा रही है। 

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇