हार्डवेयर की दुकान में लगी आग, लाखों को नुक्सान
![]() |
| फोटो-प्रतीतनगर में हार्डवेयर की दुकान से आग लपटें निकलती हुई। |
महेश पंवार/रायवाला।
प्रतीतनगर में देर शाम एक हार्डवेयर की दुकान में आग लग गयी। हादसे में दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। जब तक दमकल की गाड़ी आग बुझाने पहुंची तब तक स्थानीय लोगों ने बाल्टियों के माध्यम से आग पर काबू ला लिया था। बताया जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी।
जानकारी के मुताबिक सोमवार करीब आठ बजे प्रतीतनगर निवासी सोनू तिवाडी अपनी हार्डवेयर की दुकान बंद कर घर चला गया। कुछ ही देर बाद पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने दुकान के भीतर से आग की लपटें निकलती हुई दिखायी दी। सोनू को घटना की सूचना दी गयी जिसके बाद सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्र हो गए।
स्थानीय लोगों ने बाल्टियों की मदद से पास ही बह रही सिंचाई नहर से पानी भरकर आग को बुझाने का प्रयास किया। सूचना मिलते ही रायवाला पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी और आग बुझाने में लोगों की मदद की। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची तब तक आग बुझ चुकी थी। वहीं घटना में लाखों रुपए का पेंट व अन्य सामान जलकर राख हो गया।
