रूद्रप्रयागः विद्युत विभाग की लापरवाही पड़ी भारी! करंट लगने से विधवा महिला की 3 भैंसे मरी..

रूद्रप्रयागः विद्युत विभाग की लापरवाही पड़ी भारी! करंट लगने से विधवा महिला की 3 भैंसे मरी..
कंरट लगने से मरी अपनी भैंसों के साथ कलपति देवी।
फोटो- कंरट लगने से मरी अपनी भैंसों के साथ कलपति देवी।
रामरतन पंवार/जखोली। 
रूद्रप्रयाग के जखोली विकासखण्ड़ के खलियान बांगर गांव में विद्युत विभाग की लापरवाही एक अनुसूचित जाती की विधवा महिला पर भारी पड़ गयी, विधवा महिला के घर के पास चुगान कर रही उसकी तीन भैसों की एकसाथ कंरट लगने से मौत हो गयी, गनीमत ये रही कि उस समय कोई इन्सान उस जगह पर मौजूद नही था नही तो हादसा और बड़ा भी हो सकता था, लेकिन तीन भैसों के एक साथ करंट लगने से हुई मौत के बाद विधवा महिला की आर्थिक स्थिति गड़बड़ाना तय है। 


घटना आज सुबह 10 बजे की है जब रूद्रप्रयाग के जखोली विकासखण्ड़ के खलियान बांगर गांव में कलपति देवी पत्नी स्व0 भरत लाल की 3 भैसें घर 100 मीटर दूर चुगान कर रही थी कि पास के बिजली के खम्बे से कंरट जमीन में दौड़ने लगा और तीनों भैंसे उसकी चपेट में आ गयी, जब तक कोई कुछ कर पाता तीनों भैसे करंट लगने से मर चुकी थी। तीनों भैसों में एक दुघारू भैंस, 1 भैस ब्याने वाली और एक 4 वर्षीय भैस थी, जिनकी अनुमानित लागत करीब डेढ़ लाख बताई जा रही है। ग्रामीण रमेश राणा का कहना है कि मौके पर विद्युत विभाग के कर्मचारियो ने तारों को सही ढ़ग से टाइट नही किया था, जिससे विभाग की लापरवाही से ये हादसा हुआ है और कभी कोई बड़ा हादसे का अंदेशा भी बना हुआ है।  
तीन भैंसों के एक साथ कंरट लगने से हुई मौत के बाद कलपति देवी के आंसू थम नही रहे हैं, पहले से ही दुखों के पहाड़ झेल अपना जीवन यापन करने वाली कलपति देवी पर फिर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, कलपति देवी के पति की काफी पहले ही मौत हो चुकी है, जबकि उनका एक जवान बेटे की मानसिक खराब बताई जा रही है, जबकि दूसरा बेटा राजवीर होटल में नौकरी करता है। सवाल विद्युत विभाग से भी है कि आखिर गांव में इस तरह से तारों को क्यों छोड़ा गया है, कि उससे कंरट जमीन में दौड़ने लगे, अगर कोई इन्सान भी इसकी चपेट में आ जाता तो फिर क्या होता, क्या बरसात से पहले विद्युत विभाग अपने लाईनों को दुरस्त करता है ताकि इस तरह की घटनाऐं न हों। 


ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरन्त विद्युत विभाग और राजस्व विभाग को दी है, अभी तक मौके पर कोई भी कर्मचारी अधिकारी नही पहुचा है, ग्रामीण रमेश राणा का कहना है कि विद्युत विभाग के जेई को उन्होने सूचित किया था उनका कहना है कि उनके लाईनमैन जब मौके पर जाकर इसकी लिखित रिर्पोट भेजेगा तभी कार्यवाही होगी, वही पटवारी का कहना है कि जो भी मुआवजे का प्रावधान होगा भैंस की मालिक महिला का दिया जायेगा। 

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇