पहाड़ी खबरनामा की खबर का दमदार असर! अब 2017 से नन्दा गौरा योजना में छुटी हुई बेटियों को मिलेगा लाभ..

पहाड़ी खबरनामा की खबर का दमदार असर! अब 2017 से नन्दा गौरा योजना में छुटी हुई बेटियों को मिलेगा लाभ..
नन्दा गौरा योजना
अब 2017 से नन्दा गौरा योजना में छुटी हुई बेटियों को मिलेगा लाभ
रामरतन पंवार। 
उत्तराखण्ड़ के सबसे लोकप्रिय न्यूज पोर्टल पहाड़ी खबरनामा की खबर का दमदार असर हुआ है, पहाड़ी खबरनामा में वर्ष 2017 की नन्दा गौरा योजना से वंचित बेटियों की खबर प्रकाशित होने के बाद महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग उत्तराखण्ड़ ने खबर का संज्ञान लिया है, वर्ष 2017 में अपने अधिकारों से वंचित बेटियों को न्याय मिला है, अब महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग उत्तराखण्ड के निदेशक द्वारा वर्ष 2017 में नन्दा गौरा योजना के लाभ से वंचित बेटियों को दोबारा 30 नवम्बर 2019 तक आवेदन करने की तिथि परिवर्तित कर दी गयी है। 



देखिए पहाड़ी खबरनामा की बीते 3 अगस्त का प्रकाशित खबर जिसका असर देखने को मिला है पढने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें-
नंदा-गौरा देवी कन्या धन योजना में सरकार कर रही बेटी-बेटी में भेदभाव! पात्र होने पर भी बेटियो के अधिकार से किया वंचित.. 

दरअसल वर्ष 2017 से पहले सरकार की गौरा देवी कन्या धन योजना बाल विकास विभाग के पास थी और नन्दा देवी कन्या धन योजना समाज कल्याण विभाग के पास, जुलाई 2017 में शासन ने इस दोनों योजनाओं का एकीकरण कर नन्दा गौरा योजना बना दी और बाल विकास विभाग को इस योजना को क्रियान्वयन करने का जिम्मा सौंपा गया, सरकार ने योजना का एकीकरण करते समय इसपर कोई कसरत की ही नही केवल हवा में दोनों योजनाओं का एकीकरण कर दिया गया, इसी का परिणाम है कि 1 जुलाई  2017 से पात्र इंटर पास छात्राओं को न उस समय दोनों योजनाओं का कोई लाभ मिला और न ही दोनों योजनाओं का एकीकरण करने के बाद 2017 से पात्र इंटर पास पात्र छात्राओं के लिए कोई रास्ता निकाल प्रावधान रखा गया। ऐसे में बाल विकास विभाग रूद्रप्रयाग द्वारा वर्ष 2017 पात्र छात्राओं के आवेदन लेने से ही साफ इन्कार कर दिया गया था। 
महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग उत्तराखण्
फोटो- महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग उत्तराखण्ड के निदेशक के आदेश की काॅपी


पहाड़ी खबरनामा ने इस विषय पर दमदाम तरीके से बेटियों का पक्ष रखा और सरकार की बेटी - बेटी में भेदभाव को लेकर खबर प्रकाशित किया जिसके बाद अब महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग उत्तराखण्ड के निदेशक द्वारा नया आदेश जारी किया गया है अब वर्ष 2017 से छुुटी सभी छात्राओं को नन्दा गौरा योजना का लाभ मिलेगा और इसके लिए वो 30 नवम्बर 2019 तक परियोजना कार्यालय में आवेदन कर सकती है, योजना के अंर्तगत इंटर कॉलेजों से उत्तीर्ण बारहवीं की छात्राओं को सरकार की नंदा गौरा देवी योजना से 51 हजार रुपए की प्रोत्साहन धनराशि प्रदान की जाती है। 

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇