चमोली में दो दुर्घटनाऐं- एसएसबी का वाहन समेत एक ओर वाहन दुर्घटनाग्रस्त, डिप्टी कमांडेंट लापता, महिला की मौत 5 घायल।
पौड़ी में दर्दनाक बस हादसा हुआ और इसके बाद एक और दुखद खबर उत्तराखंड के चमोली जिले से आ रही है। SSB की जिप्सी नदी में जा गिरी
कुलदीप राणा ’आजाद’
चमोली। हादसों से उत्तराखंड में कोहराम सा मचा हुआ है। आज ही एक दर्दनाक खबर पौड़ी से आई जहां एक बस गहरी खाई में गिर गई। हादसे में तीन लोगों की मौत की खबर है। इस बीच एक और खबर चमोली जिले से आ रही है। बताया जा रहा है कि नारायण बगड़ के पास SSB की जिप्सी पिंडर नदी में जा गिरी। इस हादसे में SSB के असिस्टेंट कमांडर के लापता होने की खबर है। साथ ही वाहन की भी खोज जारी है। ये हादसा कर्णप्रयाग ग्वालदम मोटरमार्ग पर बगोली के समीप आमसोड में SSB का वाहन आज दुर्घटना ग्रस्त होकर पिंडर नदी में गिर गया है । घटना की सूचना मिलते ही स्थानिय लोगों और पुलिस ने ड्राइवर को रेस्क्यू कर कर्णप्रयाग अस्प्ताल में भर्ती कराा। वाहन में सवार SSB के डिप्टी कमांडेंट का अभी तक पता नही लग पाया है। खबर है कि SSB के डिप्टी कमांडेंट अशोक कुमार अपनी नई पोस्टिंग डीडीहाट जा रहे थे। पुलिस और SDRF की टीम लापता डिप्टी कमांडेंट अशोक कुमार की तलाश में जुटी हुई मगर अभी तक लापता कमांडेंट का कोई सुराग नही लग पाया है।गोपेश्वर के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त 1 की मौत 5 घायल।
वही दूसरी दुर्घटना जिला मुख्यालय गोपेश्वर के पास घटी है जहाॅ वाहन दुर्घना में 1 महिला की मौत हो गयी, जबकी 5 अन्य लोग घायल हो गये, सभी घायलों का जिला अस्पताल चमोली में ईलाज चल रहा है।
