RISHIKESH NEWS : तो अब भारत में पहला कांच का पुल बनेगा नया लक्ष्मणझुला पुल...

RISHIKESH NEWS : तो अब भारत में पहला कांच का पुल बनेगा नया लक्ष्मणझुला पुल...
संजय शर्मा। 
अपने आप में पौराणिक और एतिहासिक इतिहास को समेट हुए ऋषिकेश का लक्ष्मणझुला पुल एक बार फिर नए भारत का ऐतिहासिक पुल बनाया जायेगा। चीन के कांच के पुल के तर्ज पर ही अब नया लक्ष्मणझुला पुल भी बनेगा, जिससे ऊपर चलना अपने आप में पर्यटकों के लिए अलग सा अहसास होगा, लोक निर्माण विभाग द्वारा भारत का पहला कांच के पुल निर्माण निर्माण सम्बन्धि रिर्पोट शासन को भेज दी गयी है। 


जी हाॅ अगर यूट्यूब पर चीन के कांच के पुल पर लोगों के चलने का विडियो देख चुके हैं, और आप भी कांच के पुल पर चलने की हरसत पाले हैं तो अब आपको इसके लिए चीन की यात्रा करने की जरूरत नही है, आपका यह सपना विश्वप्रसिद्ध धार्मिक व पर्यटन नगरी ऋषिकेश में ही पूरा हो सकता है बशर्ते आपको कुछ समय तक इसके बनने का इन्तजार करना पड़ेगा। ऋषिकेश में लोनिवि द्वारा प्रस्तावित ये पुल पूरी तरह से पारदर्शी होगा और इससे आप गंगा जी बहती जलधारा को पूरी तरह से निहार भी सकेंगे, साथ ही इस कांच के पुल को इस तरह से बनाया जायेगा कि इसके ऊपर से दुपहिया वाहन भी आसानी से जा सकेंगे। 


लोक निर्माण विभाग ने भेजी शासन को रिर्पोट 
------------------------------------------------
लोनिवि नरेन्द्रनगर ने चीन के कांच के पुल के तर्ज पर अब ऋषिकेश के लक्ष्मणझुला में भी भारत का पहला कांच के पुल के निर्माण के लिए अपनी रिर्पोट उत्तराखण्ड़ शासन को भेजी दी है, लोनिवि विभाग के अधिकारियों के अनुसार ये पुल पूराने पुल से 60 मीटर की दूरी पर नया पुल बनाया जायेगा, लोनिवि के अधिकारी इस कांच के पुल का पूरा डिजाइन तैयार कर रहे हैं, जहाॅ पर ये पुल बनना है वहाॅ पर अधिकारियों और इंजीनियरों ने मौके का सर्वे भी कर लिया है, अधिकारियों का कहना है कि चीन से इस पुल के निर्माण के लिए कांच भारत लाने में करीब डेढ़ माह का समय लगेगा। ऐसे में अगर यह कांच के पुल की योजना जल्द धरातल पर उतरती है तो ऋषिकेश में जहाॅ पर्यटन को नई उचाईयाॅ मिल सकती है और पर्यटक स्पेशल इस प्रस्तावित पुल के बनने पर मात्र इसे देखने भी पूरे भारत वर्ष से ऋषिकेश आ सकते हैं। 


चीन का कांच का पुल
--------------------------------------------
चीन ने हेबेई प्रांत के शिजियाझुआंग शहर में जमीन से 218 मीटर ऊपर बने खतरनाक कांच के पुल दुनियाभर में मशहूर है। यह दुनिया का सबसे लंबा कांच का पुल बताया जा रहा है। दो चट्टानों के बीच लटके इस पुल की चैड़ाई दो मीटर है। इसमें 1077 पारदर्शी शीशे लगे हैं, जो चार सेंटीमीटर मोटे हैं। शीशे का कुल वजन करीब 70 हजार किलो है। इस पुल को जानबूझ कर थोड़ा घुमावदार बनाया गया है ताकि लोगों को इस पर चलने में डर लगे। ये दुनिया के खतरनाक पुलों में से एक माना जा रहा है। हालांकि इस पर एक बार में 2000 लोगों का भार उठाने की क्षमता है पर सुरक्षा की दृष्‍टि से फिलहाल एक बार में केवल 500 लोग ही इस पर भेजे जाते हैं। 



खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇