BREAKING NEWS : दुखद: खाई में गिरी कार! दर्दनाक हादसे में 5 लोगों की हुई मौत.. रेस्क्यू जारी

दुखद: खाई में गिरी कार! दर्दनाक हादसे में 5 लोगों की हुई मौत.. रेस्क्यू जारी
महेश पंवार/देहरादून। 
देहरादून। जिले के चकराता क्षेत्र में कालसी-चकराता मोटरमार्ग में एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई, इस दर्दनाक हादसे में पांच लोगों की मौत हो गयी, कालसी- चकराता मोटर मार्ग पर चामड़छील के पास हुआ हादसा हुआ है । 

जानकारी के मुताबिक चकराता क्षेत्र के कालसी- चकराता मोटर मार्ग पर चामड़छील के पास हुआ हादसा हुआ है, सभी मृतक हडियाणा के रहने वाले बताये जा रहे हैं, घटना की सूचना मिलने के बाद कालसी था पुलिस व एसडीआरएफ ने मौके पर पहुच रेस्क्यू अभियान चला राहत व बचाव कार्य शुरू किया, अबतक एक शव खाई से निकाल लिया गया है जबकि चार अन्य शवों को निकालने के लिए पुलिस व एसडीआरएफ मौके पर रेस्क्यु अभियान चला रही है। 

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇