BREAKING NEWS : पौडी मे बस खाई में गिरने से दर्दनाक हादसा, 4 लोगों की मौत, करीब 20 घायल।

पौडी मे बस खाई में गिरने से दर्दनाक हादसा, 4 लोगों की मौत, करीब 20 घायल।
BREAKING NEWS
राजेश नेगी / पौडी।
पौडी से दुखद खबर है, पौड़ी के सतपुली-रिठाखाल मोटरमार्ग में एक बस गहरी खाई में गिर गई, इस दर्दनाक हादसे में 4 लोगों की मौत की सूचना और 20 से ज्यादा लोगों को गम्भीर चोटें लगने से घायल होने की सूचना है। सूचना के अनुसार बैजरो से कोटद्वार जा रही जीएमओयू की बस संख्या यूके12 पीबी 0063 सतपुली-रिठाखाल मोटरमार्ग पर  रिठाखाल के पास गहरी खाई में गिर गयी। 

हादसे की सूचना के बाद लैन्सडाउन थाना पुलिस व सतपुली थाना पुलिस मौके पर पहुच गयी है, पौड़ी के डीएम और एसएसपी भी घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं, घायलों को रेस्क्यू शुरू हो गया है, घायलों को उपचार के लिए बेस अस्पताल कोटद्वार लाया जा रहा है, वही सुबह से हो रही लगातार बारिश के कारण रेस्क्यू कार्य में दिक्कतें आ रही हैं, पूरी घटना के लिए पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। 

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇