अवैध कीड़ा जड़ी के साथ दो तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अवैध कीड़ा जड़ी के साथ दो तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

-कुलदीप राणा आज़ाद/चमोली
जनपद चमोली  में अवैध कार्यों एवं तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 2 संदिग्ध व्यक्ति जिनके पास अवैध वस्तु हो सकती है सूचना पर सभी लोगों की तलाशी करने लगे तभी नेपाली मूल के 2 व्यक्तियों की तलाशी ली गयी जिनके कब्जे से 230 ग्राम अवैध  कीडा़ जड़ी बरामद हुई अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना लाया गया तथा उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर  न्यायालय में पेश किया गया।

नाम पता अभियुक्तगण
1-मदन पुत्र गंगा बहादुर सेलाखेत जिला बजांग नेपाल, 2-मोहन बहादुर पुत्र धन बहादुर निवासी जिला बजांग नेपाल

 बरामदा माल की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 250000/-रू0 है।

पुलिस टीम
1-एस0ओ बृजमोहन राणा
2-कानि0 06 ना0पु0 कैलाश गोस्वामी
3-कानि0 79 ना0पु0 सतेन्द्र
4-कानि0 चालक अशोक

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇