टिहरी: बुढाकेदार पहुचे डीएम ने लापरवाह अधिकारियों को जमकर लगाई फटकार. . !
![]() |
| फोटो- बुढाकेदार में निरीक्षण करने के बाद अधिकारीयों को फटकार लगाते डीएम वी. षणमुगम। |
बूढाकेदार। बाल गंगा तहसील के बूढाकेदार मे आज डीएम टिहरी वी. षणमुगम ने बूढाकेदार मंदिर मे किये दर्शन करने पहुचे, डीएम ने बूढाकेदार मंदिर मे ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को भी सुना, बढ़ाकेदार में बिजली, स्वास्थ्य और सडकों की स्थिति को देख डीएम ने अधिकारियों की जमकर क्लास ली।
![]() |
| मनमोहन रावत |
बूढाकेदार पहुचे डीएम टिहरी वी. षणमुगम से ग्रामीणों ने क्षेंत्र में आयदिन होने वाली विद्युत किल्लत की शिकायत की, स्थानीय लोगों का कहना था कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण लोगों को अन्धेरे मेें रहना पड़ता है, विभाग के पोल कई जगहों में खराब होने के कारण अधिकतर समय विद्युत आपूर्ति बंद रहती है, ग्रामीणों के समस्या पर डीएम टिहरी ने मौके पर ही अवर अभियंता शशी भूषण जोशी को यथाशीघ्र विद्युत व्यवस्था ठीक करने के निर्देश दिए। वही ग्राम प्रधान रगस्या महेश चंद रमोला द्वारा शिकायत की गई की उप स्वास्थ्य केंद्र थाती बूढ़ा केदार में दवाइयां उपलब्ध नहीं मिलती है, जिस कारण मरीज इधर उधर भटकने को मजबूर होते हैं, जिसके बाद जिलाधिकारी द्वारा उप स्वास्थ्य केंद्र थाती बूढ़ा केदार का औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें डीएम टिहरी ने पाया कि अस्पताल में स्टोर गोदाम बिखरा पड़ा हुआ था, जिसे देख डीएम टिहरी ने अस्पताल के डॉक्टर मयंक नौटियाल को जमकर फटकार लगाई, और स्टोर म रजिस्टर को ठीक करने के निर्देश दिए।
डीएम टिहरी वी. षणमुगम बूढ़ाकेदार के बाद मेड, मारवाड़ी और निवालगांव में सड़क का निरीक्षण करने भी पहुचे, जहाॅ डीएम ने सड़क की बदहाल स्थिति पर पीएमजीएसवाई के एसडीओ एके शर्मा को जमकर फटकार लगाई और सड़क में हुए गढ़ढे भरने व सड़कों के किनारे की नालीयों को साफ करने की निर्देश दिए, इस अवसर पर उपजिलाधिकारी पीआर चैहान, मंदिर समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह नेगी, पूर्व प्रधान विरेंद्र नौटियाल, नागेंद्र नाथ, करण नाथ, उत्तम सिंह आदि मौजूद रहे।

