दुखदः रूद्रप्रयाग मंदोला गांव में गौशालाओं में लगी भीषण आग, कई पशुओं के जलकर मरने की सूचना...
![]() |
| मंदोला गांव में दो गौशालाओं में भीषण आग |
रूद्रप्रयाग जिले के मंदोला गांव में दो गौशालाओं में भीषण आग लगने के कारण कई पशुओं के जलकर मरने की सूचना आ रही है, ग्रामीण देर रात 12 बजे तक भीषण आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन आग पर अबतक काबू नही पाया जा सका है जबकि अभी भी कई पशु गौशालाओं के अन्दर बताये जा रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गौशालाओं में किसी अज्ञात कारणों से ये आग लगी है, ग्रामीणों द्वारा बताया गया है कि जिन दो गौशालओं में भीषण आग लगी है उनमें 3 गाय, 2 बैल और 2 बछड़े और एक भैंस हैं, घटना देर रात की होने के कारण आग पर काबू पाने के लिए ग्रामीणों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है, लेकिन अबतक आग पर काबू नही पाया जा सका है। ग्रामीण देर रात 12 बजे तक आग बूझाने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहे है। जिसके बाद सुबह ही आग लगने से हुए नुकसान का पूरा आंकलन किया जा सकेगा।
