पीएम मोदी ने मन की बात में केदारनाथ में बने रिकाॅड का किया जिक्र, देवभूमि में बढ़ेगा धार्मिक पर्यटन..

पीएम मोदी ने मन की बात में केदारनाथ में बने रिकाॅड का किया जिक्र, देवभूमि में बढ़ेगा धार्मिक पर्यटन..
हरीश चन्द्र/रूद्रप्रयाग। 
पीएम नरेन्द्र मोदी की बाबा केदारनाथ में गहरी आस्था है, जो कि किसी से छुपी नही है, ऐसे में पीएम नरेन्द्र मोदी समय-समय पर केदारनाथ यात्रा पर खुद भी आते है और लोगों से भी केदारनाथ यात्रा पर आने के लिए अपील करते रहते हैं। पीएम नरेन्द्र मोदी ने आज मन की बात कार्यक्रम में भी ऐसा ही कुछ किया, इससे पहले जब पीएम नरेन्द्र मोदी ने चुनाव परिणाम से पहले अपने दो दिवसीय केदारनाथ दौरे में ध्यान गुफा में ध्यान किया था तो केदारनाथ में तीर्थयात्रीयों की संख्या में भारी उछाल आया था ऐसे में इस बार भी ऐसी ही कुछ उम्मीद की जा रही है।


पढें- देवभूमि में हादसों का रविवारः चारों तरफ हादसे ही हादसे! 4 की मौत, 20 घायल, 32 की बाल-बाल बची जान..

आज पीएम नरेन्द्र मोदी ने एक बार फिर केदारनाथ धाम की ओर देश भर के लोगों का ध्यान आकृषण किया है, मौका था आज पीएम नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का, जिसमें पीएम नरेन्द्र मोदी ने इस वर्ष केदारनाथ में बने तीर्थयात्रीयों की संख्या के रिकाॅर्ड का जिक्र किया, साथ ही पीएम ने कहा कि आपदा के बाद केदारनाथ में पहली बार किसी वर्ष में इतनी संख्या में श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए पहुचे हैं देखिए क्या कहा पीएम नरेन्द्र मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में देशभर की जनता से- 


सुनिए- मन की बात कार्यक्रम में केदारनाथ के बारे में बताते पीएम मोदी। 

पढें-अब केदारनाथ में दौड़ेगा ई-रिक्शा या गोल्फ कार ! जानिए क्या हुआ रुद्रप्रयाग में हुए ई-रिक्शा ट्रायल का...

मन की बात कार्यक्रम मेें बालते हुए पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा कि ’मुझे बताया गया है कि उत्तराखण्ड़ में जबसे चारधाम यात्रा शुरू हुई है तबसे डेढ महीने के भीतर आठ लाख से ज्यादा श्रद्धालु केदारनाथ के दर्शन कर चुके हैं, 2013 में आयी भीषण आपदा के बाद पहली बार इतनी रिकार्ड संख्या में तीर्थयात्री वहाॅ पहुचे, मेरी आप सभी से अपील है कि देश के उन हिस्सों में आप जरूर जायें, जिनकी खुबसूरती मानसून के दौरान देखते ही बनती है, अपने देश की इस खूबसूरती को देखने और अपने देश के लोगों के जज्बे को समझने के लिए टूरिज्म और यात्रा शायद इससे बड़ा कोई शिक्षक नही हो सकता है- पीएम नरेन्द्र मोदी

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇