चमोली पोखरी के अंकित कण्डारी पीसीएस में तीसरी रैंक हासिल बने डिप्टी एसपी। पढिए पूरी खबर..

चमोली पोखरी के अंकित कण्डारी पीसीएस में तीसरी रैंक हासिल बने डिप्टी एसपी...
dsp अंकित कण्डारी
कुलदीप राणा आजाद
चमोली। चमोली जिले के पोखरी विकासखण्ड के अंकित कण्डारी ने पीसीएस परीक्षा 2016 मे सामान्य श्रेणी मे तीसरा स्थान प्राप्त कर पूरे चमोली जिले का गौरव बढ़ावा है वही सिविल परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाआं के सामने भी एक नजीर पेश की है। पीसीएस परीक्षा 2016 मे सामान्य श्रेणी मे तीसरा स्थान प्राप्त करने पर अंकित कण्डारी का डिप्टी एसपी पद पर चयन हुआ है। 

अंकित कण्डारी मूल रुप से चमोली जिले के पोखरी विकासखण्ड़ में पडने वाले गुनियाला गांव के मूल निवासी हैं, अंकित के पिता धीरेन्द्र कण्डारी का अपना सामान्य व्यवसाय है वहीं अंकि कण्डारी की माता कमला कण्डारी सीएचसी पोखरी मे हेल्थ विजिटर के पद पर कार्यरत है, अकित कण्डारी पांच बडी बहिनों मे सबसे छोटे है। बचपन से ही अंकित कण्डारी पढ़ने लिखने में होनहार थे, अंकित ने वर्ष 2011 मे आदर्श विधा मदिर इण्टर कालेज पोखरी से इण्टरमीडिएट की परीक्षा 87 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण की, जिसके बाद अंकित ने रुड़की से बीटेक की परीक्षा उत्र्तीण की, अंकित वर्तमान में दिल्ली मे रह कर सिविल सर्विसेज परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे। 

अंकित की कड़ी मेहनत इस बार रंग लाई ओर अंकित ने उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग की पीसीएस 2016 की परीक्षा मे सामान्य श्रेणी मे तीसरा स्थान प्राप्त किया, जिसके बाद अब उनका चयन डिप्टी एसपी पद के लिए हुआ है। अंकित कण्डारी अपनी इस सफलता का पूरा श्रेय अपने माता-पिता ओर गुरुजनों को देते है। सिविल परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अंकित का कहना है कि सफलता का कोई शार्टकट मैथण्ड नही होता है दृढ़ इच्छा-शक्ति और कठिन परिश्रम ही सफलता का मूल मत्र है। 

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇