सांसद बनने के बाद तीरथ सिंह रावत ने लिया बाबा केदार व माॅ काली का आर्शीवाद..

सांसद बनने के बाद तीरथ सिंह रावत ने लिया बाबा केदार व माॅ काली का आर्शीवाद..
राजेश नेगी/रूद्रप्रयाग। 
सांसद बनने के बाद पहली बार रूद्रप्रयाग पहुचे तीरथ सिंह रावत ने कालीमठ में मा काली में मां काली व केदारनाथ में बाबा केदार के दर्शन करने के बाद पूजा अर्चना की, सांसद तीरथ सिंह रावत नामांकन से पहले भी मां काली के दर्शन के लिए कालीमठ पहुचे थे और अब सांसद बनने के बाद अपने पहले दौरे के दौरान ही वह फिर माॅ काली के दरबार में पहुचे। 
सांसद तीरथ सिंह रावत ने कल रूद्रप्रयाग में भाजपा कार्यालय में सदस्यता अभियान कार्यक्रम का शुभारम्भ करने के बाद़ जिलाध्यक्ष विजय कप्रवाण व अन्य नेताओं के साथ कालीमठ के लिए रवाना हुए थे, कालीमठ में ही सांसद तीरथ सिंह रावत ने रात्री विश्राम किया, जिसके बाद सुबह कालीमठ में सांसद ने पूर्जा अर्चना की। काली में सांसद कार्यकताओं से भी मिले ओर कार्यकताओं की समस्याओं को सुना। 
+
वही कालीमठ के बाद सांसद तीरथ सिंह रावत केदारनाथ के लिए रवाना हो गये, जहाॅ उन्होने बाबा केदार के दर्शन व पूर्जा अर्चना की, केदारनाथ में सांसद तीरथ सिंह रावत ने तीर्थपुरोहित समाज से भी मिले, तीर्थपुरोहित समाज ने केदारनाथ में यात्रीयों के लिए प्रतिक्षालय बनाने की मांग सांसद के सामने रखी, इसके सिवाए भी कई केदानाथ मार्किट, पुर्ननिर्माण के सम्बन्ध में तीर्थपुरोहित समाज ने मांग रखी, तीर्थपुरोहित समाज की मांगों पर कार्यवाही का आश्वासन देने के बाद तीरथ सिंह रावत केदारनाथ से रवाना हो गये। 
कालीमठ और केदारनाथ भ्रमण के दौरान सांसद तीरथ सिंह रावत के साथ जिलाध्यक्ष विजय कप्रवाण, बद्रीकेदार मंदिर समिति के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री अशोक खत्री, बीजेपी जिला महामंत्री अजय सेमवाल समेत कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇