रूद्रप्रयागः उफ ये जाम! एम्बुलेंस तो फंसी ही डीएम के वाहन को भी नही मिली निकलने की जगह!

रूद्रप्रयागः उफ ये जाम! एम्बुलेंस तो फंसी ही डीएम के वाहन को भी नही मिली निकलने की जगह! 
भूपेन्द्र भण्डारी/रूद्रप्रयाग। 
आज सावन का दूसरा सोमवार है, कावड़ यात्रा भी जोरों पर चल रही है, कावड़ यात्री बड़ी संख्या में पहाड़ में पहुच रहे हैं, इसके साथ ही सावन के व्रत को लेकर चमोली, टिहरी और पौड़ी से भी काफी ट्रेफिक रूद्रप्रयाग पहुच रहा है, लेकिन इन सबसे इतर ट्रैफिक व्यवस्थाऐं लचर नजर आ रही हैं, रूद्रप्रयाग में तो सड़कों में लगे जाम से निकलना आम आदमी के लिए युद्ध जीतना जैसा है गया है, एम्बुलेंस से लेकर डीएम साहब तक की वाहनों को निकलने के लिए जगह नही मिल पा रही है। 


विडियो- देखिए रूद्रप्रयाग में जाम की तस्वीर! 
सावन के दूसरे सोमवार के दिन रूद्रप्रयाग में लगे जाम के नाम रहा, मुख्य बाजार से लेकर कोटेश्वर मंदिर रोड़ और बेलने से लेकर रूद्रनाथ मंदिर तक हर जगह जाम ही जाम, आम हो या खास सब जाम से तस्त्र, न एम्बुलेंस के निकलने के लिए जगह, न ही डीएम साहब के लिए, ऐसे में आम आदमी की तो बिसात ही क्या! कुछ ऐसा ही दस्तान है रूद्रप्रयाग की सड़कों की! ऐसे में एम्बुलेंस मे जा रहे मरीज को जीवन को कितना बड़ा संकट हो सकता है सोचने वाला विषय है। हांलाकि बताया जा रहा है कि कुछ देर जाम में फंसे रहने के बाद बाद एम्बुलेंस भी निकल गयी और डीएम साहब का वाहन भी करीब 10 से 15 मिनट जाम के कारण फंसा रहा। रूद्रप्रयाग की सड़कों की, वैसे भी रूद्रप्रयाग मुख्य बाजार में सड़कें कितनी चैड़ी व खुली है ये किसी से छिपा नही लेकिन फिर भी ट्रफिक व्यवस्था व्यवस्थित हो जाये तो कुछ राहत जरूर लोगों को मिल जाती है, लेकिन अगर व्यवस्थाऐं लचर हो जांए तो फिर पूछिएगा नही कि कितने समय जाम में आप फंसे रह सकते हैं। 


भारी वाहन बन रहे मुसीबत
-----------------------------------------
रूद्रप्रयाग की संकरी सड़कों में दिन दहाड़े बेरोक-टोक आने वाले भारी वाहन, लोडर व ट्रक जाम का एक बड़ा कारण बन रहे हैं, इसके साथ ही सड़कों में आड़े तिरछे खड़े वाहन भी मुसीबत को और बढ़ा देते हैं, समय समय पर बाई-पास सड़कों में ट्रफिक डाईवट न करना भी जाम कारण बन जाता है। वही अव्यवस्थित पार्किग भी जाम की समस्या को और बढ़ा देती है। ऐसे में आज जरूरत है कि इन बिन्दुओं पर अगर अम्ल किया जाए तो कुछ हद तक जाम से लोगों को राहत दी जा सकती है। 

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇