प्रसिद्ध लक्ष्मणझूला पुल पर चलना अब खतरे से खाली नहीं ! 90 साल की मियाद हुई पूरी..
![]() |
| फोटो- वर्ष 1929 में निर्मित ऋषिकेश का विश्व प्रसिद्ध लक्ष्मणझुला पुल। |
संजय शर्मा / ऋषिकेश।
विश्वप्रसिद्ध लक्ष्मणझुला पुल 90 वर्ष पुराना हो चुका है, ओर अब लक्ष्मणझुला पुलिस की समय सीमा यानी मियाद पूरी हो चुकी है, ऐसे में अब लक्ष्मणझुला पुल के ऊपर से गुजरना खतरे से खाली नही है, ये बात हम नही कह रहे नही बल्कि लोक निर्माण विभाग द्वारा किया गया सर्वे में निकलंकर आया है। लोक निर्माण विभाग अपनी ये रिपोर्ट शासन को भी भेज दी है।
तीर्थनगरी ऋशिकेश रोजाना हजारों की संख्या में देश विदेश से पर्यटक आते है, जो भी पर्यटक ऋषिकेश आते हैं वो लक्ष्मण झुला पुल को देखने व उस पर से गुजरने के लिए सबसे ज्यादा ललायित रहते हैं, और मात्र एक सप्ताह बाद नीलकंण्ठ कावड़ यात्रा भी शुरू होने वाली है, और प्रशासन ने कांवड़ियों के नीलकंठ महादेव मंदिर जाने के लिए लक्ष्मणझूला के जरिये ही रूट तय किया है।
लोक निर्माण विभाग द्वारा किये गये सर्वे में इसमें पुल की लोडिंग क्षमता और आयु आदि की जांच की गई थी। विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 89 साल पहले के डिजाइन और क्षमता के हिसाब से पुल की स्थिति आज यह नही रह गयी है कि लक्ष्मणझुला पुल से अब बड़ी संख्या में लोग आवाजाही कर सकें।
आपको बतादें कि लक्ष्मणझूला पुल का निर्माण 1929 में हुआ था, जिसे आम लोगों के लिए आवाजाही के लिए 1930 में खोला गया था। अब करीब 90 साल पुराने इस पुल का पीडब्ल्यूडी के डिजाइनर पीके चमोली ने कुछ दिन पहले तकनीकी सर्वे किया था। जिसमें ये सारी बातें निकलकर सामने आई है, विभाग ने सर्वे रिर्पोट शासन को भी भेज दी है।
