देवभूमि में हादसों का रविवारः चारों तरफ हादसे ही हादसे! 4 की मौत, 20 घायल, 32 की बाल-बाल बची जान..

देवभूमि में हादसों का रविवारः चारों तरफ हादसे ही हादसे! 4 की मौत, 20 घायल, 32 की बाल-बाल बची जान। 
सड़क-खाई के बीच लटकी बस
फोटो- दायें देवप्रयाग के सड़क-खाई के बीच लटकी बस, बायें- रूद्रप्रयाग में वाहन में गिरा बोल्डर।

वाचस्पति रयाल/नरेन्द्रनगर। 
आज के काले दिन को हादसों का रविवार कहें तो अत्योसक्ति नही होगी, आज देवभूमि में आज कई जगहों पर हादसे हुए कुल मिलाकर कहा जाए तो अबतक की जानकारी के अनुसार करीद 20 लोग हादसे में घायल हुए हैं और 4 लोगों की मौत हो गयी है जबकि 32 लोगों हादसे में चोटिल होने से बाल-बाल बचे हैं। ऐसे में आज के दिन को हादसों का काला दिन कहा जाए तो कोई बुरा भी नही है। 


नरेन्द्रनगर में वाहन में बोल्डर गिरने से 4 की मौत 8 घायल। 
कावड़ यात्रीयों पर टूटी पहाड़ी
फोटो- नरेन्द्रनगर में आफत बन कावड़ यात्रीयों पर टूटी पहाड़ी। 
सबसे पहले सबसे बड़े हादसे की बात करते हैं, नरेन्द्रनगर से 5 किमी0 दूरी पर स्थित धौड़ापानी में कावड़ियो के वाहन में पहाड़ी से बोल्डर गिरने से 4 कावड़ यात्रीयों की मौत हो गयी, जबकि 8 कावड़ यात्री बुरी तरह जख्मी हो गये, बताया जा रहा है कि ये कावड़ गंगोत्री से जल लेकर वापस लौट रहे थे, कि  धौड़ापानी में अचानक पहाड़ी से बोल्डर गिरने से ये बड़ा हादसा हो गया, जिसमें दो कावड़ यात्रीयों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि 2 की अस्पताल ले जाते समय मौत हुई। सूचना मिलते ही डीएम डा0 वी षणकमुगन, एसडीएम युक्ता मिश्र, तहसीलदार दयाल सिंह भण्डारी, सीआ प्रमोद शाह, थानाध्यक्ष मनीष उपाध्याय फोर्स के साथ मौके पर पहुचे, और घायलों को श्रीदेव सुमन अस्पताल नरेन्द्र नगर में भर्ती करवाया, वही घायल कावड़ यात्री का कहना है कि पहाड़ी पर जेसीबी काम चल रहा था, जिससे बोल्डर गिरा हो ये बड़ा हादसा हो गया। 

वही कृषि मंत्री सुबोध उनियाल को भी मसूरी बैठक मे हादसे की खबर मिली, मत्री सुबोध उनियाल ने डीएम टिहरी गढ़वाल व एसडीएम नरेन्द्रनगर को दूरभाष पर वार्ता कर पूरी दुर्घटना की जानकारी ली और घायलो को यथाशीघ्र उचित उपचार उलब्ध करवाने के निर्देश दिए है, वही मंत्री सुबोध उनियाल ने मृतकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है। तथा घायलो के स्वास्थ्य लाभा की कामना की है। 


देवप्रयाग में दो हादसे
देवप्रयाग में आज दो हादसे हुए, पहला हादसा आज सुबह होते-होते बचा, जिसमें 30 लोगों की सांसे अटक गयी थी, दरअसल बछेलीखाल के पास एक कार और बस में भिड़त हो गयी, जिसके कारण बस अनियंत्रित होकर सड़क और खाई के बीत्र लटक गयी, बस में उस वक्त 30 लोग सवार थे, जिन्हे बाद में पुलिस ने पहुच का सकुशल बाहर निकाला। वही देवप्रयाग में ही दूसरी घटना में तीनधारा के पास बस और बाईक की भिंड़त हो गयी, जिसमें 3 लोग घायल हो गये, सभी घायलों का को रेस्क्यू कर श्रीनगर अस्पताल भेजा गया है जहाॅ घायलों का उपचार चल रहा है। 
कर्णप्रयाग के पास हादसा 9 लोग गम्भीर घायल। 


नैनीसैण डिम्मर पटवारी क्षेत्र की है नैनीसैण डिम्मर की है, मैक्स गाड़ी नम्बर यूके11टीए-1234 कांडला से कर्णप्रयाग की और जा रही थी, जोकि अनियंत्रित होकर 20 मीटर गहरी खाई में गिर गयी, जिसमें सवार 9 लोग गम्भीर घायल हो गये। जिसके बाद चैकी गोचर से सूचना मिली कि कर्णप्रयाग के पास लगभग 7-8 किमी आगे कल कनखूल रोड़ पर एक मैक्स गाड़ी खाई में गिरी है, जिसके बाद प्रशासन मौके पर पहुचा और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया, सभी घायलों को सीएचसी कर्णप्रयाग में भर्ती करवाया गया सभी घायलों का अस्पताल में ईलाज चल रहा है। 
रूद्रप्रयाग में हादसा वाहन के ऊपर गिर बोल्डर, बाल बाल बची 2 जिन्दगीयाॅ।  
रूद्रप्रयाग में भी केदारनाथ नेशनल हाई-वे में भटवाड़ीसैण के पास पहाड़ी टूटने से एक बोल्डर कार के ऊपर गिर गया, उस वक्त कार मे ंदो लोग सवार थे, दोनो युवक हादसे की चपेट में आने से बाल-बाल बच गये, दोनो युवकों के नाम विरेन्द्र कुमार और संजय है, वही पहाड़ी से मलवा आने के कारण केदारनाथ हाईवे बन्द हो गया है, जिसे खोलने का प्रयास किया जा रहा है। 



खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇