उत्तराखंड़ समाचार: डीएलएड प्रशिक्षकों के भविष्य के साथ एनआईओएस न करे खिलवाड़- प्रशिक्षक..


अनूप रमोला
उत्तराखंड़ समाचार : अगस्त्यमुनि। बैठक को सम्बोधित करते हुए डीएलएड संघ के जिलाध्यक्ष अनूप रमोला ने बताया कि केंद्र सरकार ने जो यह अप्रशिक्षित शिक्षकों को प्रशिक्षित कराने का जिम्मा लिया वह देश भर में सबसे अधिक प्रशंसनीय एवं सराहनीय कार्य शिक्षा जगत में रहा है देशभर के बच्चों के शिक्षा स्तर को मध्यनजर रखते हुए सरकार ने  द्विवर्षीय डीएलएड कोर्स का संचालन किया जिसमें सबसे बड़ी तादात में 14 लाख  वेरोजगार अप्रशिक्षित शिक्षकों ने भाग लिया। वहीं साथ ही उन्होंने कहा कि वेरोजगार शिक्षकों के साथ एनआईओएस किसी भी प्रकार का खिलवाड़ न करे जिससे वेरोजगारों के समय एवं धन की क्षति हो। प्रशिक्षण के दौरान हजारों शिक्षक ऐसे हैं जिनके WBA, PCP, PT का कार्य अपूर्ण रहा है जो कि कारणवश शिक्षकों का पूर्ण नहीं हो पाया हैं  अधिकाँश शिक्षकों के PCP की कुछ कक्षायें भी पूर्ण नही हो पायीं हैं जबकि उन सभी शिक्षकों का परीक्षापरिणाम सन्तोषप्रद रहा लेकिन चबच पूर्ण न होने के कारण उनके अंकपत्र में अनुपस्थिति दर्ज हुई है। NIOS से सम्पर्क करने पर कर्मचारियों द्वारा कोई भी सूचना प्रदान नही की गयी है जिससे हजारों शिक्षकों का भविष्य अधर में लटका हुआ है। यदि शिक्षकों की इन समस्याओं का निराकरण नहीं किया जाता है तो यह वेरोजगार शिक्षकों के साथ खिलवाड़ साबित होगा।
उत्तराखंड़ समाचार : उन्होंने कहा कि दोवर्षीय पाठ्यक्रम में कई परिस्थितियां सामने आ जाती हैं उनके निदान हेतु सरकार एवं एनआईओइस द्वारा एक अवसर प्रदान किया जाना चाहिए जिससे इस  प्रशिक्षण का लाभ वेरोजगार अप्रशिक्षितों को लाभप्रद साबित हो सके। बैठक में मौजूद सचिव गुरु प्रसाद थपलियाल, उपाध्यक्ष दिनेश विष्ट, सदस्य कालिका कांडपाल, विजेंद्र कुमार, राकेश नौटियाल, दीपक सेमवाल, कलावती विष्ट, सुरेन्द्र त्रिपाठी, यशवंत नेगी, लता कण्डारी, आदि कई लोग शामिल थे।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇