केदारनाथ में एक तीर्थपुरोहित ऐसे भी! तीर्थयात्रियों की मदद कर तेजप्रकाश दे रहे हैं इंसानियत का परिचय..

निरूस्वार्थ सेवा भाव! केदारनाथ में तीर्थयात्रियों की मदद कर रहे तेजप्रकाश।
फोटो- निरूस्वार्थ सेवा भाव! केदारनाथ में तीर्थयात्रियों की मदद कर रहे तेजप्रकाश।
भगवती शैव के फेसबुक पोस्ट से
अगर इंसान के मन मे सेवा करने का भाव हो तो वह केदारनाथ जैसी विषम परिस्थितियों में भी कम नहीं होता है। इसी सेवाभाव के साथ तीर्थपुरोहित तेजप्रकाश त्रिवेदी केदारनाथ में तीर्थयात्रियों की मदद कर रहे हैं। तेजप्रकाश त्रिवेदी अभी तक धाम में आठ से दस ऐसे परिवारों की मदद कर चुके हैं जिनके पैसे यात्रा के दौरान खो गए थे या जिनके पास पैसे खत्म हो गए थे और पैसों के अभाव के कारण यात्रा करना मुश्किल हो गया था। 
कुछ ही दिन पूर्व वृंदावन के मनीष गुप्ता अपने परिवार के साथ यात्रा पर आए थे धाम में पहुंचते ही उन्हें पता चला कि उनका पर्स वाहन में ही छूट चुका है तो उनकी पैरों तले जमीन खिसक गयी। वो यहां पहली बार पहुंचे थे कोई चिर परिचित भी नहीं था। अब ऐसी स्थिति में केदारनाथ में रहने व खाने से लेकर तमाम व्यवस्थाओ के लिए उनके पास पैसे ही नहीं थे। केदारनाथ में उन्होंने स्थानीय लोगों को अपनी स्थिति बता रहे थे तभी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक तीर्थपुरोहित तेजप्रकाश त्रिवेदी मदद के लिए आगे आ गए। उन्होंने उस यात्री को पूछा कि आपको कितने रुपयों की जरूरत है तो यात्री ने 20000 रुपये बताया जिसके बाद तीर्थपुरोहित तेजप्रकाश ने उस यात्री को 20000( बीस हजार रुपये) की मदद की। यही नहीं तेजप्रकाश त्रिवेदी अभी तक ऐसे ही जरूरतमंद आठ से दस परिवारों की मदद कर चुके हैं। समाज में ऐसे लोग विरले ही होते हैं जो अन्य लोगों के लिए प्रेरणास्रोत बनते हैं। केदारनाथ जैसी विषम परिस्थितियों में तीर्थयात्रियों की मदद करना इंसानियत का सबसे बड़ा परिचय है। तब चाहे वो मदद पैसों के रूप में हो या जरूरतमंद को रहने व खाने की व्यवस्था करना हो।
अतिथि देवो भवः
मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇